अमरावती

28 व 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हडताल में शामिल होंगे जिले के किसान व कामगार

जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल ने दी पत्रवार्ता में जानकारी

अमरावती/दि.26– केंद्र तथा राज्य सरकार की कामगार विरोधी व जनविरोधी नीति के खिलाफ आगामी सोमवार 28 व मंगलवार 29 मार्च को देश के संगठित व असंघटित क्षेत्र के करोडों कामगारों ने राष्ट्रव्यापी हडताल का आवाहन किया है. राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रही इस हडताल में आयटक, सीटू व इंटक सहित 11 केंद्रीय कामगार संगठनों से संलग्नित रहनेवाले विभिन्न उद्योगों के कामगार संगठनों, बैंक, बीमा, पोस्ट, बीएसएनएल, कोयला व विद्युत उद्योग जैसे क्षेत्रोें के अनेकों संगठन तथा केंद्र व राज्य के सरकारी कर्मचारियों के संगठन हिस्सा लेंगे. ऐसे में अमरावती जिले के सभी कर्मचारियों सहित कामगारों व किसानों द्वारा भी इस हडताल में बडे पैमाने पर हिस्सा लिया जायेगा. इस आशय की जानकारी अमरावती जिला ट्रेड यूनियन काउंसील के अध्यक्ष प्रा. उदयन शर्मा द्वारा दी गई.
स्थानीय मॉडल रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित उर्जा भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि, आगामी 29 तारीख को जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल की ओर से सभी उद्योगों के कामगारों व कर्मचारियों का एक विशाल मोर्चा अपरान्ह 12 बजे इर्विन चौराहे से जिलाधीश कार्यालय के लिए रवाना होगा. जहां पर कामगारों व कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के लिए आवाज बुलंद करते हुए जिलाधीश के जरिये केंद्र सरकार व राज्य सरकार के नाम ज्ञापन भेजा जायेगा.
इस पत्रकार परिषद में ट्रेड यूनियन काउंसिल के पी. बी. उके, डी. एस. पवार, चंदु बानुबाकोडे, सुभाष पांडे, आयटक के तुकाराम भस्मे, जे. एन. कोठारी, निलकंठ ढोके, महेश जाधव, ऑल इंडिया इन्शुरन्स एम्प्लॉईज एसो. के रविंद्र धुमाले, बैंक एम्प्लॉईज एसो. के पंकज गावंडे तथा स्वाभिमानी विद्युत वर्कर्स यूनियन के सुनील देशमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button