अमरावती

28 अंगनवाडी जल्द करें साकार

भाजपा महिला मोर्चा का कलेक्टर से आग्रह

* महिलाओं को रोजगार का खुलेगा रास्ता
अमरावती/दि.23– भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सौ. प्रियंका मालठाणे ने जिले की शहरी क्षेत्र अंतर्गत मंजूर 28 अंगनवाडी को जल्द से जल्द साकार करने का अनुरोध आज दोपहर जिलाधिकारी पवनीत कौर को निवेदन देकर किया. निवेदन में कहा गया है कि शहरी विभाग से अंजनगांव, दर्यापुर, अचलपुर, वरुड में 28 अंगनवाडी प्रस्तावित है. अंगनवाडी साकार होने से केंद्र पर सहायक और सेविका के रुप में महिलाओं को रोजगार का अवसर मिल सकता है. इस समय मालठाणे के साथ आशा जुगले, अर्चना मरुमकर, शीतल मानकर, विद्या घडेकर, कल्पना पखोडे आदि उपस्थित थी.
सौ. मालठाणे ने जिलाधिश से नए अंगवाडी केंद्र के प्रलंबित प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने की विनती की. उन्होंने कहा कि बच्चे और महिलाओं के लिए यह विषय महत्वपूर्ण है. जहां अंगनवाडी केंद्र नहीं है वहां तो पहले केंद्र बनाए जाने चाहिए. शीघ्र से शीघ्र विषय पर एक्शन का अनुरोध उन्होंने कलेक्टर से किया.

Back to top button