अमरावतीमुख्य समाचार

28 से भाजपा एससी सेल का कलेक्ट्रेट पर धरना आंदोलन

विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रशासन का आकर्षित किया जाएगा ध्यान

* पत्रवार्ता में दी गई आंदोलन की विस्तृत जानकारी
अमरावती /दि.24- भाजपा अनुसूचित जाति सेल द्बारा आगामी 28 मार्च से रोजाना सुबह 11 से शाम 5 बजे तक स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना आंदोलन किया जाएगा और प्रशासन के समक्ष अलग-अलग महकमों की लापरवाह कारगुजारियों व खामियों को उजागर करते हुए कर्तव्य में कोताही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई जाएगी. इस आशय की जानकारी भाजपा एससी सेल के जिला उपाध्यक्ष संजय आठवले द्बारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में संजय आठवले ने बताया कि, भूमिपूत्र शिक्षा प्रसारक संस्था द्बारा संचालित खोलापुर के श्री संत गाडगे बाबा विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय (एमसीवीसी) में संस्था पदाधिकारियों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्बारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है और संस्था के अध्यक्ष मधुकरराव अभ्यंकर को इस शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के व्यवहार से अधिकारियों द्बारा अलग रखा गया है. साथ ही कुछ अधिकारियों द्बारा शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के कामकाज पर नजर नहीं रखी जा रही. जिसकी वजह से इस स्कूल व ज्यूनियर कॉलेज में प्राचार्य सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्बारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है. जिसका खामियाजा स्कूल में पढने वाले बच्चों को भुगतना पड रहा है. साथ ही उनका शैक्षणिक नुकसान होने के साथ-साथ वे शालेय पोषण आहार व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि से भी वंचित है. ऐसे में जिप के माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रफुल कचवे के कामकाज की जांच करते हुए संबंधितों के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है.
इसके अलावा इस पत्रवार्ता में मनपा द्बारा संपत्ति कर में की गई वृद्धि का विरोध करते हुए कहा गया कि, स्वच्छता कर के नाम पर झोपडपट्टी क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक घर मालिक से 600 रुपए का अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है. जिसे तत्काल रद्द किया जाना चाहिए. इसी तरह नझूल की जमीनों पर रहने वाले लोगों को आज तक मालकी हक का मालमत्ता पत्रक यानि पीआर कार्ड नहीं दिया गया है. ऐसे में विभिन्न झोपडपट्टी क्षेत्रों के निवासियों को जल्द से जल्द पीआर कार्ड उपलब्ध कराए जाने चाहिए. इसके साथ ही डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती उपलक्ष्य में आगामी 14 अप्रैल को अमरावती शहर में स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, तथागत भगवान गौतम बुद्ध व महात्मा ज्योतिबा फुले सहित सभी महापुरुषों के पुतला परिसर में मनपा द्बारा वार्ड विकास निधि व स्वनिधि से रंगरोगन व रोशनाई की जानी चाहिए.
इन्हीं सभी मांगों को लेकर भाजपा एससी सेल द्बारा आगामी 28 मार्च से जिलाधीश कार्यालय के सामने धरना आंदोलन शुरु किया जाएगा. जिसे अभी से ही विभिन्न आंबेडकरी संगठनों का समर्थन मिलना शुरु हो गया है.
इस पत्रवार्ता में संजय आठवले सहित भूमिपूत्र शिक्षा प्रसारक संस्था के अध्यक्ष मधुकर अभ्यंकर तथा मनोहर बारसे, राहुल मोहोड, वसंतराव गवई तथा समाधान वानखडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button