-
दो लाख का माल जब्त
अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – आसेगांव पुर्णा पुलिस ने बुधवार की तडके बस स्टॉप परिसर में नाकाबंदी व कोम्बिंग ऑपरेशन के दौरान टाटा इंडिगो वाहन सहित देशी शराब की 28 पेटियां जब्त की. इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर उसके पास से 2 लाख 76 हजार 888 रुपए का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने नाकाबंदी करने के साथ ही कोम्बिंग ऑपरेशन चलाना शुरु किया है. प्रत्येक वाहनों की कडाई से जांच की जा रही है. आसेगांव पुर्णा बस स्टॉप परिसर में आसेगांव थाने के अधिकारी व कर्मचारियों ने नाकाबंदी कर रखी थी. अमरावती से परतवाडा की दिशा में टाटा इंडिगो वाहन नंबर एमएच 31/डीवी-1536 गुजर रहा था. आसेगांव बस स्टॉप पर पुलिस की नाकाबंदी थी. इस समय नाकाबंदी को देख इंडिगो कार चालक ने अपनी कार पीछे मोडते हुए अमरावती की दिशा में जाते हुए दिखाई दिया. तभी नाकाबंदी कर रही पुलिस ने अपने सरकारी वाहन से इंडिगो का पीछा करते हुए चांदुर बाजार फाटे के पास वाहन रोका. वाहन चालक मोर्शी के तलणीगांव निवासी अब्दुल जमील अब्दुल जलील को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली गई. इस समय कार में देशी शराब की 28 पेटियां मिली. यह पेटियां जब्त कर वाहन सहित 2 लाख 76 हजार 888 रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में आसेगांव पुलिस ने की.