अमरावती

31 ओटाधारकों पर 28 लाख का बकाया

अन्यथा होगी नीलामी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.7 – महानगरपालिका प्रशासन बकाया टैक्स व किराये को लेकर सख्त हो चुका है. इतवारा बाजार के फ्रुट मार्केट के 31 ओटाधारकों पर 28 लाख रूपयों का बकाया होने से बाजार परवाना विभाग ने संबंधितों के खिलाफ कारवाई करने की चेतावनी दी है. एक माह पूर्व ही संबंधितों को नोटिस देकर 7 जनवरी तक समय दिया था, जो गुरूवार को समाप्त हो रहा है. 7 जनवरी तक बकाया अदा नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने दिए हैं. किराया व टैक्स रकम बकाया रहने से मनपा अधिनियम कलम 81 ब अंतर्गत नोटीस थमाया. बावजूद इसके ओटाधारकों ने प्रतिसाद नहीं दिए जाने से 31 ओटे 27 अक्तूबर 2020 के आदेशों के अनुसार रद्द किए गए इन ओटाधारकों पर 30 हजार से 1 लाख रूपयों तक का बकाया रहने से प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

  • इनका नाम है शामिल

इलायत बेग 28,250, अ. आसिफ 1 लाख 61 हजार, सै. महेमूद 72,250, वहीद खां 38,610, ख्वाजा रफुद्दीन 42,900, फारूख खां 48,250, आदम अ. गफुर 48,250, मोहम्मद फारूख 47,750, अ. सादिक 58,250, हमीद खां 30,750, रियासल अली 38,250, अ. कर्हान 40,750, शे. मेहमूद 49,419, शे. बशीर शे. 57,510, मो. आमीन 40,410, अ. रउफ ख्वाजा 33,210, सलीमोद्दीन 81,810, वाजीब खां 71,010, मोबीन खां मजीद 85,855, शे. कादीर 28 हजार, अ. लतीफ 1 लाख, शरीफ अ. हमीद 1 लाख, रशीद खां 49,050, शहब असलम 66,900, सै. कासम 70,245, सादिकभाई 84,467, इकबाल हुसैन 68,250, शे. सादिक 55,750, अकील अहमद 65,750, साहब खां सरफराज खां पर 62 हजार 732 रूपयों का बकाया है.

Related Articles

Back to top button