अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में कार्यरत होंगे 28 नये जज

6 सत्र न्यायाधीश बदले गये

* प्रदेश में तबादलों का दौर
अमरावती/दि.10– आयएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब न्याय व विधि क्षेत्र में भी स्थानांतरण की शुरूआत हो गई है. बंबई हाईकोर्ट ने प्रदेश में 1025 न्यायाधीशों के स्थनांतरण के आदेश जारी किए हैं. जिसमें सत्र न्यायाधीश, दिवानी न्यायाधीश वरिष्ठ और कनिष्ठ स्तर न्यायाधीश का समावेश है. अमरावती जिले के भी अनेक जजेस की बदली होने का समाचार है. 28 नये जजेस शीघ्र अमरावती में कार्यरत होेंगे.
अमरावती के 6 सत्र न्यायाधीशों का तबादला हुआ है. उनमें न्या. एस.डी. ठाकरे अब मुंबई स्मॉल कॉजेस कोर्ट में, वरूड के न्या. ए.एस.् आवटे का ट्रांसफर उस्मानाबाद, न्या.् पी.एन. राव का तबादला सिटी सिविल कोर्ट मुंंबई किया गया है. न्या. पी.पी. बनकर परिवार न्यायालय मुंबई से अमरावती आ रहे हैं. न्या. सचिन सूर्यकांत पाटिल, न्या. पी.ए. साबले और न्या. आर.आर. पोंडकुले का स्थानांतरण मुंबई के विभिन्न न्यायालय में किया गया है. अमरावती आ रहे नये जजेस में सातारा से एस.एस. मांजरेकर, ठाणे से राजेश खंडारे, पुणे से एस.एम. जाधव का समावेश है. 18 न्यायाधीश अमरावती आ रहे हैं. उन्हें अचलपुर, मोर्शी, वरूड, तिवसा, धारणी, चांदुर बाजार, चांदुर रेलवे में नियुक्तियां दी गई है.
8 नये दीवानी वरिष्ठ स्तर जज
दिवानी वरिष्ठ स्तर श्रेणी के 12 न्यायाधीश अमरावती से स्थानांतरित किए गये है. 8 नये न्यायाधीश आ रहे हैं. उनमें न्या. ए.्डी. रामटेके (चंद्रपुर), सीआर बलवानी (जलगांव), न्या. जे. डब्ल्यू गायकवाड (मुंबई), ए.एच. बेग (मुंबई), एच. जे. शेंडे (पुणे), ए.एल. सराफ (नाशिक), ए.एम. जोशी (पुणे) और विशाखा पाटिल (बीड) का समावेश है. अमरावती से न्या. पी. डी. झांबरे का ट्रांसफर वैजापुर, पी.पी. देशमाने का तबादला बेलापुर, ओ.एस. पाटिल सोलापुर और जीए देशपांडे दौंड ट्रांसफर किए गये हैं.

Back to top button