अमरावती

डेफोडिल्स में आइवीएफ सुविधा का 28 को श्रीगणेश

केंद्रीय मंत्री गडकरी के हस्ते

अमरावती/दि.25- डॉ. भूषण, डॉ. जागृति के इंदिरा आइवीएफ- डेफोडिल्स फर्टिलिटी सेंटर का लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन तथा हाइवे मंत्री नितिन गडकरी के हस्ते होने जा रहा है. लोकार्पण समारोह शुक्रवार 28 जुलाई को दोपहर 4 बजे होटल वंदू के पीछे राजापेठ थाने के सामने डेफोडिल्स अस्पताल में होने जा रहा है. रमेश मुरके, कांता मुरके, डॉ. भूषण, डॉ. जागृति, डॉ. रजनीश तथा डॉ. माधुरी मुरके, डॉ. ललिता लोखंडे ने सभी निमंत्रितों से इस अवसर पर उपस्थिति का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि अमरावती से आत्मीयता रखने वाले केंद्रीय मंत्री गडकरी शुक्रवार 28 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर अमरावती आ रहे हैं. उनके हस्ते गोकुलम गौरक्षण संस्था में पशु चिकित्सालय का उदघाटन उसी दिन होने वाला है.

Back to top button