यश रोडगे की स्मृति में 28 ने दिया खून
सांसद डॉ. बोंडे का रक्तदान संकल्प
* आरंभ फाउंडेशन अन्य क्षेत्र में भी सक्रिय
अमरावती/दि.22– सांसद डॉ. अनिल बोंडे के वर्ष के 365 दिन रक्तदान शिविर आयोजन आवाहन को प्रथमेश पुनसे के आरंभ फाउंडेशन ने प्रतिसाद देते हुए आज यश विलास रोडगे की पावन स्मृति में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. 28 युवकों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. उल्लेखनीय है कि, आरंभ फाउंडेशन के 28-30 युवक रुग्णसेवा, गौसेवा, स्त्री रक्षा, धर्म सेवा, जनसेवा में जुटे हैं. अपने खर्च से वे यथोचित सहायता जरुरतमंदों की करते हैं.
आरंभ का यह आठवां रक्तदान शिविर रहा. आज के शिविर में सांसद प्रतिनिधि के रुप में वैदेही उपासनी, शुभम मांडले, छाया वानखेडे, मंगेश पाचरे, चंद्रकांत आठल्ये उपस्थित थे. प्रथमेश पुनसे, नरेश बिजवे, अभिषेक धामणकर, ओम इंगले, मंगेश ऋषि, शुभम विश्वकर्मा, ओम ठाकरे, अथर्व पांडव, राम कुंभालकर, विश्वदीप अंभोरे, आकाश तुपरकर आदि ने सहयोग किया.