जिप के 28 विद्यार्थी व 4 शिक्षक दिल्ली ट्रीप पर रवाना
सीईओ संजीता महापात्र ने दिखाई हरी झंडी

अमरावती /दि.25– जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र की अभिनव संकल्पना के तहत जिप शालाओं में पढनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं की दिल्ली ट्रीप का नियोजन 25 से 28 मार्च तक 4 दिनों के लिए करते हुए इस हेतु जिप शालाओं के 28 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. जिन्हें आज 4 शिक्षकों के साथ दिल्ली की शैक्षणिक सहल पर रवाना किया गया. आज सुबह प्राथमिक शिक्षाधिकारी कार्यालय से विद्यार्थियों व शिक्षकों के जत्थे को जिप सीईओ संजीता महापात्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस समय प्राथमिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद मोहिरे, उपशिक्षाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने व दीपक कोकतरे, शिक्षा विस्तार अधिकारी मो. अशफाक सहित गटशिक्षाधिकारी, जिप शालाओं के मुख्याध्यापक व शिक्षक तथा विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे.
बता दें कि, इस शैक्षणिक सहल हेतु जिले की 14 तहसीलों से मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था और चयनित विद्यार्थियों के लिए रेलवे एवं विमान से यात्रा करने की व्यवस्था की गई है. अपनी इस यात्रा के तहत 28 विद्यार्थियों व 4 शिक्षकों का दल दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, संग्रहालय, इंदिरा गांधी स्मारक, राजघाट, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर, लोटस मंदिर, लाल किला व कुतुबमीनार सहित दिल्ली की आदर्श शाला को भेंट देंगे. इन सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की यात्रा का खर्च अमरावती जिला परिषद द्वारा किया जा रहा है. साथ ही यात्रा में शामिल सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों का बीमा भी शिक्षा विभाग द्वारा निकाला गया है.
इस शैक्षणिक यात्रा में संस्कृति कडू, देवयानी देशमुख, पीयूष हिवराले, मयूरी बोरेकर, यासीर अहमद खान, उम्मे कुलसुम मो. इमरान, चंचल शिंदे, अर्णव मेहरे, शेख बिलाल शेख आरिफ, हामरान शेख मो. अथर, उन्नती गवई, मानस डुकरे, मयूर खडके, प्रज्वल तायडे, अदिती चव्हाण, आयूष कालदाते, देवश्री हराले, प्राजक्ता तिरमारे, वैष्णवी जावरकर, सार्थक कंटाले, लईबा तसनीस मो. नौशाद, तन्मय बागेकर, आस्था वैद्य, अर्हम मिर्जा, गुंजन आमले, एकता कोंडेकर, अनुष्का युवनाते व भाविका पचारे इन छात्र-छात्राओं सहित वीरेंद्र ब्राह्मण, आशीष पांडे, भारती कसे व सुनिता लहाने इन 4 शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी समावेश है.