पोटे पाटील अभियांत्रिकी के 28 छात्रों को नामी कंपनी में चयन
अमरावती / दि. 26-पी.आर.पोटे पाटील अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय में तकनीकी अभियांत्रिकी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों के हाल ही में जॉब प्लेसमेन्ट ड्राईव्ह (2023) में 28 छात्रों का एचपी पेल्झर ऑटोमोटिव प्रायवेट लिमिटेड जैसी कंपनी में इंजीनियर के रूप में चयन किया गया. तकनीकी अभियांत्रिकी विभाग के छात्र अभिषेक धोंडी, आदित्य मुडे, अकीफ खान, अमित मेहरे, अंकिता रांगोलेे, अंकुश भांडे, अथर्व खरपकर, चंद्रकांत इखर, जितेश कडू , किरण सुरोशे , मेहुल पाटेकर, मोह. रियान खान, प्रज्वल जैस्वाल, योगेश पहारे, यश चौधरी, विकास कुशवाह, वैभव चव्हाण, तेजस पुरी, श्रुतिका पाटील, स्मित किटुकले, उज्वला गुडधे, संजीवनी निरपसे, समिक्षा मंगले, रोहन गावंडे, सागर परलकर, आकाश ढगे, सौरभ कलंके, रजत निमकर का चयन हुआ है. चयनित सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के अध्यक्ष प्रवीण रामचंद्रजी पोटे, उपाध्यक्ष श्रेयसकुमार प्रवीण पोटे, संचालक व प्राचार्य डॉ. डि. टी. इंगोले, उपप्राचार्य डॉ.मोहोम्मद झुहेर, विभाग प्रमुख डॉ. पी. आर. वडनेरकर, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग की प्रा. मोनिका जैन, प्रा. प्रशांत ठोंबरे, प्रा.मनीष वालेचा व तथा यंत्र अभियांत्रिकी विभाग के सभी शिक्षक व अपने अभिभावकों को दिया.