* विदेश जाने की राह आसान
* शिक्षा और व्यवसाय के लिए विदेश जाने वाले बढे
अमरावती /दि.10- विदेशों में शिक्षा, जॉब और व्यवसाय निमित्त जाने वाले लोगों की संख्या अमरावती जिले में भी बढी है. यहां प्रधान डाकघर में नागपुर पासपोर्ट केंद्र की शाखा के बाद अब तक 28 हजार से अधिक लोगों ने पार पत्र प्राप्त किये हैं. केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि, अब पासपोर्ट की प्रक्रिया सरल और गतिमान होने से 15 दिनों में पासपोर्ट प्राप्त हो जाता है. जिससे प्रतिमाह 800-900 आवेदन पासपोर्ट के लिए प्राप्त होने की जानकारी भी उन्होंने दी और बताया कि, बेशक इसमें युवा पीढी अधिक जागरुक है. वयस्क लोगों का पासपोर्ट 3500 रुपए और बच्चों का पासपोर्ट 1 हजार रुपए में बन जाता है.
* इस वर्ष 5 हजार
चालू वर्ष 2024 के 11 माह में 5788 लोगों ने पासपोर्ट निकाले है. अधिकारियों का कहना है कि, कोरोना महामारी खत्म होने के बाद पार पत्र आवेदन में बढोत्तरी हुई है. उसी प्रकार लोगों ने घूमने-फिरने के लिए भी पासपोर्ट प्राप्त किये है. आंकडों के अनुसार पिछले वर्ष 12 हजार से अधिक और वर्ष 2022 में 10 हजार से अधिक लोगों ने पासपोर्ट प्राप्त किये.
* यह कागजात आवश्यक
विदेशों में जाने के लिए पारपत्र आवश्यक है. पार पत्र निकालने के लिए जन्म प्रमाणपत्र, शाला अथवा महाविद्यालय की टीसी, निवासी प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, वाहन परवाना आदि कागजात ऑनलाइन रुप से जमा कराने पडते हैं. इसके बाद आपका वेरिफिकेशन के लिए समय निर्धारित होता है. उस निर्धारित समय पर पहुंचकर ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करनी होती है. यह भी उल्लेखनीय है कि, पहले प्रादेशिक पारपत्रक का मुख्यालय नागपुर में था. अब अमरावती प्रधान डाकघर में भी पासपोर्ट केंद्र शुरु किया गया है.
* 2 काउंटर होने से सुविधा
प्रधान डाकपाल सुजीत लांडगे ने बताया कि, अमरावती पासपोर्ट केंद्र में दो काउंटर होने से लोगों को सुविधा हो गई है. उसी प्रकार सबेरे 9 बजे से कार्यालय शुरु हो जाता है. जिससे आवेदक को दिया गया समय बिल्कुल बराबर रहता है. इसका भी पासपोर्ट निकालने में लाभ हुआ है. लांडगे ने बताया कि, पहले अमरावती के लोगों को नागपुर जाना पडता था. अब उनका चक्कर बच गया है.