अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया सवार से मारपीट कर लूटे 28 हजार रुपए

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के महादेवखोरी परिसर की घटना

अमरावती/दि.20– चार गुंडो ने काम से घर लौट रहे एक कर्मचारी को बीच रास्ते में रोककर उसे बेदम पीटा और जेब से 28 हजार रुपए निकाल लिए. फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आनेवाले महादेवखोरी परिसर के शांतिनगर में यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता का नाम मोतीनगर निवासी संदेश विश्वासराव मेश्राम (24) है. जबकि मामला दर्ज हुए आरोपी का नाम वेदांत मेश्राम, प्रणय मेश्राम, जग्या और अंकित है. बताया जाता है कि, संदेश मेश्राम एमआयडीसी परिसर की एक नीजि कंपनी में काम करता है. रविवार मध्यरात्री को वह नाईट ड्यूटी कर अपनी एमएच 27-डीके-7620 क्रमांक की दुपहिया से काम से वह घर लौट रहा था. उसकी दुपहिया महादेवखोरी परिसर के शांतीनगर गार्डन के पास पहुंची तब बेंच पर बैठे चार आरोपियों ने अचानक संदेश की दुपहिया रोकी और उसे बेदम पीटना शुरु कर दिया. पश्चात उसकी जेब से पैसे लूट लिए. आरोपी भागने के बाद संदेश ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button