अमरावतीमुख्य समाचार

लंबी दूरीवाली 28 रेलगाडियां रद्द

प्री-इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग काम का असर

अमरावती/दि.31- दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के नागपुर विभाग में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के तहत किये जानेवाले प्री-इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कामों के चलते 28 रेलगाडियो को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. यह स्थिति आगामी 6 सितंबर तक बनी रहेगी. ऐन गणेशोत्सव पर्व के मुहाने पर रेल्वे विभाग द्वारा यह निर्णय लिये जाने के चलते इसका खामियाजा दो-तीन माह पहले से आरक्षण करवाते हुए यात्रा का नियोजन करनेवाले रेल यात्रियों को भुगतना पड रहा है.

* ये रेलगाडियां रहेगी रद्द
30 अगस्त से 4 सितंबर तक गाडी संख्या 18030 शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12810 हावडा-मुंबई सीएसएमटी मेल, गाडी संख्या 12809 मुंबई सीएसएमटी-हावडा मेल, गाडी संख्या 12834 हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12130 हावडा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस तथा 30 अगस्त से 2 सितंबर तक गाडी संख्या 12101 एलटीटी शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 30 अगस्त से 4 सितंबर तक गाडी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस तथा 6 सितंबर तक गाडी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

* ये रेलगाडियां भी की गई है रद्द
इसके अलावा 1, 4 व 5 सितंबर को गाडी संख्या 12102 शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, 2 सितंबर को गाडी संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस, 4 सितंबर को गाडी संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस, 2 व 3 सितंबर को गाडी संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्स्रपेस,4 व 5 सितंबर को गाडी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस, 31 अगस्त व 1 सितंबर को गाडी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, 2 व 3 सितंबर को गाडी संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, 3 सितंबरर को गाडी संख्या 20822 संतरागांछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस, 5 सितंबर को गाडी संख्या 20821 पुणे-संतरागांछी हमसफर एक्सप्रेस, 1 सितंबर को गाडी संख्या 22894 हावडा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस, 3 सितंबर को गाडी संख्या 22893 साईनगर-शिर्डी हावडा एक्सप्रेस, 4 सितंबर को गाडी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, 6 सितंबर को गाडी संख्या 22904 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.

आज रेल्वे आरक्षण केंद्र भी बंद
* अनंत चतुर्दशी व दीपावली के दिन भी बंद रहेगी आरक्षण खिडकी
प्रति वर्ष दीपावलीवाले दिन रेल्वे आरक्षण केंद्र को दोपहर के बाद बंद रखा जाता है. इसी तर्ज पर इस वर्ष 31 अगस्त को गणेशचतुर्थी, 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी तथा 24 अक्तूबर को दीपावलीवाले दिन रेल्वे आरक्षण केंद्र को दोपहर बाद बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया. जिसके चलते आज दोपहर बाद अमरावती व बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर सभी आरक्षण खिडकियां बंद रहीं

Related Articles

Back to top button