24 से 30 तक बडनेरा से दौडने वाली 28 ट्रेने रद्द
बिलासपुर विभाग में ब्रजरा नगर रेलवे स्टेशन दौरान फोर्थ लाइन कनेक्टीविटी का कार्य शुरु
अमरावती/ दि.24 – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर विभाग में ब्रजरा नगर रेलवे स्टेशन दौरान फोर्थ लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 24 से 30 दिसंबर के दरमियान किया जा रहा है. इसी कारण मेगा ब्लॉक करते हुए बडनेरा से जानेवाली 28 ट्रेने रद्द करने का निर्णय मध्य रेलवे के भुसावल विभाग ने लिया है.
24 से 30 दिसंबर के दरमियान 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसमें 24 को 12870 हावडा-मुंबई एक्सप्रेेस तथा 26 को 12869 मुंबई-हावडा एक्सप्रेस रद्द कर दी है. 27 को 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 29 को 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. 28 को 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस तथा 20 को 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द कर दी है. 24 दिसंबर को 22843 बिलासपुरा पटना एक्सप्रेस व 26 को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है. 24 व 25 दिसंबर को 128812 हटीया-कुर्ला एक्सप्रेस व 26-27 को 12811 कुर्ला-हटीया एक्सप्रेस रद्द की गई है. 25 दिसंबर को 20741 बिकानेर-पूरी एक्सप्रेस व 29 को 20742 पूरी-बिकानेर एक्सप्रेस रद्द की है. 28 दिसंबर को 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस और 30 को 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द की गई है. 25 दिसंबर को 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस व 28 को22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द कर दी है. 26 दिसंबर को 12810 हावडा-मुंबई व 28 को 12809 मुंबई-हावडा एक्सप्रेस रद्द की गई है. 29 को 12151 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस तथा 24, 25 व 30 दिसंबर को 12152 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द की गई है. 24 दिसंबर को 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस व 26 को 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द की गई है. 24, 25 व 28 दिसंबर को 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस व 25, 26, 29 दिसंबर को 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द की गई है. 27 व 30 दिसंबर को 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस तथा 25, 29 दिसंबर व 1 जनवरी को 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द की गई है. 23 व 30 दिसंबर को 22894 हावडा-शिर्डी एक्सप्रेस व 25 दिसंबर व 1 जनवरी को 22893 शिर्डी-हावडा एक्सप्रेस रद्द की गई है.