अमरावतीमहाराष्ट्र

28 महिला राइडर्स ने सफलतापूर्वक पूरी की शेगांव साइकिल यात्रा

अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन का आयोजन

अमरावती/दि.19-अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन ने विगत 15 दिसंबर को अमरावती से शेगांव तक महिला साइकिल यात्रा का आयोजन किया था. 28 महिला राइडर्स ने अमरावती- शेगांव साइकिल यात्रा में सहभागी होकर यह यात्रा सफलता पूर्वक पूरी की. इसमें 9 पुरुष स्वयंसेवक भी शामिल थे. परियोजना प्रमुख डॉ. सुरीता डफले के मार्गदर्शन में कंपकंपाती ठंड में सुबह 5.30 बजे गजानन मंदिर, विवेकानंद कॉलोनी, रुख्मिणी नगर से यात्रा शुरू हुई.
इस अवसर पर मंदिर समिति पदाधिकारी जगताप, पूर्व नगरसेवक प्रदीप हिवसे, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. यह साइकिल यात्रा बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, बालापुर होते हुए दोपहर 4.30 बजे शेगांव पहुंची. लोनी के वृन्दावन होटल में सभी का स्वागत किया गया. इसके अलावा, अकोला में जिजाऊ को ऑपरेटिव बैंक, गौरक्षण रोड शाखा ने इन जिजाऊ की नारीशक्ति को सम्मानित किया. उसके बाद सभी शेगांव पहुंचे और गजानन महाराज के दर्शन कर रात को कार से लौटे. यह शेगांववारी डॉ. सुरीता डफले, वैशाली सरागे, मेघा कराले, अंजली झोड, कविता धुर्वे, राधा राजा, विश्वजा वानखडे, सुषमा जोशी, डॉ. अंजली देशमुख, अर्चना मांगे, शालिनी सेवानी, सोनी मोटवाणी, नीता कक्कड, मिथिलेश राठोड, कमलेश यादव, रिया तिडके, वर्षा राजूरकर, वर्षा सदार, वैशाली तसरे,अश्विनी पिंपलकर, शालिनी महाजन, राजू महाजन, विनोद वानखडे, सचिन पारेख, विजय धुर्वे, नितिन अंबारे, केशव निकम, अभय सरागे, नितिन बोरगांवकर, आशीष बोरकर, रितेश जैन व प्रदीप झोड ने साइकिल से पूर्ण की. साइकिल यात्रियों का हौसला बढाने के लिए संस्था के उपाध्यक्ष संजय मेंडसे, सदस्य सागर धनोडकर, वीरेंद्र तरटे, विजय महल्ले, रीना काले, आनंद वानखडे, बकुल कक्कड, सुभाष गुप्ता, संजय सपाटे, स्वप्निल मोहोड भी इस यात्रा का हिस्सा बने. अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन के इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है.

Back to top button