अमरावतीमुख्य समाचार

26 मनपा को मुद्रांक शुल्क के 284 करोड

अमरावती, अकोला को भी मिलेगा अनुदान

* शहरी विकास विभाग का आदेश जारी
अमरावती/दि.10 – प्रदेश की 26 मनपा को मुद्रांक शुल्क के 284 करोड के अनुदान वितरीत करने का आदेश शहरी विकास विभाग के उपसचिव श्रीकांत आडगे ने बुधवार को जारी कर दिया. शीघ्र ही इस शीर्ष का अनुदान अमरावती, अकोला, नागपुर, चंद्रपुर मनपा को प्राप्त होगा. जिससे विकास कार्य किये जाएंगे. मनपा के श्रेणी के अनुसार अनुदान दिये जाने की परिपाटी है.
* एक प्रतिशत अधिभार
महाराष्ट्र मुद्रांत अधिनियम अनुसार अचल संपत्ति की विक्री, दान, गिरवी रखने पर मुद्रांक शुल्क अदा करना होता है. जिसमें एक प्रतिशत राशि शहरी विकास विभाग को दी जाती है. वर्ष 2022-23 में प्रदेश की 26 मनपा को देय रकम का पहला हप्ता गत 29 अप्रैल को 147 करोड रुपए तथा दुसरा हप्ता 14 सितंबर को 483 करोड का दिया गया. अब तीसरा हप्ता 284 करोड 25 लाख रुपए का हप्ता दिया जाना है. उसका आदेश कल जारी हो गया. मुंबई छोडकर प्रदेश की सभी मनपा को अनुदान प्राप्त होगा.

Related Articles

Back to top button