अमरावतीमहाराष्ट्र

6 माह में 285 हादसे, 166 की जान गई

हादसो में कई लोग हुए हमेशा के लिए दिव्यांग

अमरावती/दि.16– जारी वर्ष के पहले 6 माह के दौरान राष्ट्रीय, राज्य एवं अन्य मार्गो पर लगभग 285 सडक हादसे घटित हुए. जिसमें से 51 फीसद यानी 146 हादसे प्राणांतिक अर्थात फैटल साबित हुए. जिनमें 166 लोगों की मौत हुई. मृतको में 152 पुरुषों व 14 महिलाओं का समावेश था.
इन कुल 285 हादसो में 146 प्राणांतिक हादसो के साथ ही 71 गंभीर व 56 छिटपूट हादसो का समावेश रहा. इन 71 गंभीर हादसो में 134 लोगों ने अपने हाथ-पैर व अन्य अवयव हमेशा के लिए खो दिए. वहीं 56 छिटपूट हादसो में 114 लोग घायल हुए. इन 285 हादसो में से 65 हादसे राष्ट्रीय महामार्ग पर, 131 हादसे राज्य महामार्ग पर व 88 हादसे अन्य मार्गो पर घटित हुए. इसका सीधा मतलब है कि, राज्य महामार्गो पर ही सर्वाधिक दुर्घटना स्थल है. जिन्हें नए सिरे से चिन्हीत किए जाने की जरुरत है. विशेष उल्लेखनीय है कि, जिन 146 प्राणांतिक हादसो में 166 लोगों की मौते हुई उसमें से सर्वाधिक 71 हादसे राज्य महामार्ग पर घटित हुए और इन हादसो में 78 लोगों की जाने गई.

* 146 हादसो में सर्वाधिक 152 पुरुषो की मौत
जनवरी से जून माह के दौरान घटित हुए 285 हादसो में 146 हादसे प्राणांतिक रहे. जिनमें 166 लोगों की मौत हुई. मरनेवालो में सर्वाधिक 152 पुरुषो व 14 महिलाओं का समावेश रहा. वहीं 71 गंभीर हादसो में हमेशा के लिए अपंगत्व का शिकार होनेवाले 134 लोगों में 120 पुरुषो व 14 महिलाओं का समावेश रहा. इसके अलावा 12 हादसे ऐसे भी रहे जिनमें किसी को कोई चोट नहीं आई.

* गतवर्ष की पहली छमाही में हुई थी 195 मौते
वर्ष 2023 में जनवरी से जून माह तक 6 माह के दौरान कुल 329 हादसे घटित हुए थे. जिनमें 195 वे लोगों की मौत हुई थी. वहीं इस बार सडक हादसो में मरनेवालो की संख्या अपेक्षाकृत तौर पर थोडी कम रही.

* जून माह में इन 30 लोगों की जाने गई
जिले के ग्रामीण इलाको में विगत जून माह के दौरान कुल 52 हादसे घटित हुए. जिसमें से 25 प्राणांतिक हादसो में 30 लोगों की मौत हुई. मरनेवालो में 29 पुरुषो व एक महिला का समावेश रहा. इसके अलावा 14 गंभीर हादसो में 32 लोग हमेशा के लिए अपंगत्व का शिकार हो गए.

Related Articles

Back to top button