अमरावती

29 गौवंश को मिला जीवनदान

तलेगांव दशासर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.23 – ग्रामीण इलाकों में अवैध गौवंश तस्करी व ढुलाई जारी है. तलेगांव दशासर पुलिस ने एक विशाल ट्रक में ठुसकर ले जा रहे 29 गौवंश को जीवनदान दिया. सभी गौवंश को गौरक्षण में भेजा गया. देवगांव-तलेगांव दशासर मार्ग पर लोहिया की वाडी के पास पुलिस ने यह कार्रवाई की.
मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव दशासर पुलिस को खबर मिली कि ट्रक में 29 गौवंश को कतलखाने ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने लोहिया के वाडी के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इस समय ट्रक नंबर एमएच 40/वाय 0951 की तलाशी ली गई. जिसमें गौवंश को बडी निर्दयता से ठूसकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक चालक रेहान खान शब्बीर खान, अश्विन यादवराव गायकवाड, राहुल खन्ना और पुरुषोत्तम कलमेश्वर को हिरासत में लिया. ट्रक व गौवंश सहित 22 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई एपीआई विरांजे, पुलिस कर्मी प्रफुल्ल वानखडे, मनीष आंधले, संदेश चव्हाण, अंकुश पाटील, मनीष कांबले, प्रदीप मस्के ने की.

Related Articles

Back to top button