* अंजनगांव सुर्जी की सनसनीखेज घटना
अमरावती/ दि.7 – अंजनगांव सुर्जी में रहने वाले पति, पत्नी और उनके असिस्टंट ने आंध्रप्रदेश के रवि प्रकाश सरोदे नामक व्यक्ति से करीब 33 लाख रुपए का कपास खरीदा. 4 लाख रुपए अदा किये, परंतु बाद में 29 लाख रुपए न देते हुए शिकायतकर्ता रवि प्रकाश के साथ धोखाधडी की. इस मामले में विवेक काकड, उसकी पत्नी और असिस्टंट निलेश के खिलाफ पुलिस ने धोखाधडी का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
रविप्रकाश तायप्पा सरोदे (36, एनजीओएस कॉलोनी, अदोनी, जिला कर्नुल, राज्य आंध्रप्रदेश) ने शिरजगांव पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार आरोपी विवेक काकड, उनकी पत्नी और असिस्टंट निलेश से विवेक काकड के घर में ही कपास गांठ खरीदी विक्री का लेन-देन हुआ. आरोपी ने शिकायतकर्ता से 10 दिन में रुपए देने का कहकर 32 लाख 95 हजार 949 रुपए कीमत की 200 गांठ कपास खरीदा. उसमें से 3 लाख 90 हजार रुपए शिकायतकर्ता को दिये. इसके बाद बकाया रकम 29 लाख 5 हजार 949 रुपए न देते हुए धोखाधडी की. इस शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अंजनगांव पुलिस ने दफा 420, 406, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.