अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अकोला में 29 लाख की रकम जब्त

अकोला /दि. 8- शहर के रतनलाल प्लॉट स्थित वीएचबी कालोनी निवासी व्यक्ति से तिलक रोड पर 29 लाख 18 हजार की रकम गत रात जब्त की गई. यह कार्रवाई सीटी कोतवाली पुलिस और अकोला पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आचार संहिता पथक ने की.
चुनाव आचार संहिता के कारण बिना अभिलेख 50 हजार से अधिक रकम लाई-ले जाई नहीं सकती. ऐसे में आचार संहिता टीम ने नवीन रामभज गुप्ता इस शख्स से लाखों की राशि जब्त कर जिला कोषागार में जमा कराई है. 10 लाख से अधिक रकम होने से इस बारे में आगे की कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को पत्र भेजने की जानकारी चुनाव अधिकारी अनीता भालेराव ने दी.

Back to top button