जिले के देहातों में 11 माह में 29 मर्डर
अमरावती पुलिस ग्रामीण ने लगाया सभी का पता
* हत्या के प्रयास और रेप के मामले पिछले वर्ष की तुलना में बढे
* अपराधों का लेखा-जोखा
अमरावती /दि. 5- पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण की स्थानीय अपराध शाखा ने दावा किया कि, देहातों में पिछले वर्ष की तुलना में हत्या की घटनाओं में कमी आई है. पिछले वर्ष 51 लोगों की हत्या हुई थी. इस वर्ष 1 जनवरी से 30 नवंबर तक हत्या के 29 प्रकरण दर्ज हुए हैं. सभी प्रकरणों में पुलिस ने जांच कर आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया है. इतना जरुर है कि, बलात्कार और जान लेने की कोशिश के प्रकरण में इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में देखा जाए तो सडक हादसे भी कम हो गए हैं.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 11 माह के आंकडे जारी हुए हैैं. जिसमें आलोच्य अवधि दौरान वर्ष 2023 के आंकडे दिए गए हैं. स्पष्ट है कि, दंगा हो या कत्ल, विनयभंग हो या सेंधमारी सभी प्रकरणों में अभी तो कमी दिखाई दे रही है. हालांकि जांच की बात करें तो 128 सेंधमारी की घटनाओं में से पुलिस केवल 58 घटनाओं में आरोपियों को पकड सकी है. पिछले वर्ष 2023 में चोरी की 135 घटनाएं दर्ज हुई थी. जिसमें आधी यानी 63 प्रकरणों में आरोपियों का पता लगाकर मुद्देमाल बरामद किया गया. बलात्कार के केस बढे हैं. पिछले वर्ष 104 केसेस दर्ज हुए थे. इस साल अब तक 117 प्रकरण दर्ज हुए हैं. लूटपाट की सभी 6 घटनाओं का पुलिस ने पता लगा लिया है. आरोपियों को दबोच लिया है.
* अपराधों का दो वर्षों का विवरण
अपराध 2023 डिटेक्ट 30 नवंबर 2024 तक डिटेक्ट
हत्या 51 51 29 29
हत्या का प्रयास 36 36 57 57
सदोष मनुष्यवध 08 07 09 09
बलात्कार 104 104 117 117
डाका 02 02 06 06
डाके की तैयारी 02 02 01 01
लूटपाट 21 14 24 22
सेंधमारी 135 63 128 58
चोरी 922 456 809 331
मोटरसाइकिल चोरी 197 85 207 74
दंगा 75 75 61 61
हमला 1242 1239 1288 1286
कर्मचारी पर हमला 45 45 37 37
विनयभंग 281 280 266 264
दुर्घटना मृत्यु 314 260 280 229
भाग 4132 3403 3984 3266
कुल 7567 5862 7303 5847