अमरावती

जिले में 29 शालाबाह्य विद्यार्थी मिले

109 विद्यार्थियों का हुआ स्थलांतरण

  • जुलाई माह में हुए सर्वेक्षण से सामने आयी जानकारी

अमरावती/दि.7 – शालाबाह्य विद्यार्थियों की संख्या पता करने हेतु जुलाई माह के दौरान किये गये सर्वेक्षण में पता चला है कि, 29 विद्यार्थी शालाबाह्य हो गये है, वहीं 109 विद्यार्थी अन्यत्र स्थलांतरित हुए है. साथ ही 250 बच्चे अन्य स्थानों से अमरावती जिले में आये है. शालाबाह्य पाये जानेवाले सभी बच्चों को दुबारा शाला में दाखिल किया गया है. जिसमें सर्वाधिक 18 विद्यार्थी मनपा क्षेत्र से है, वही 11 विद्यार्थी अन्य तहसील क्षेत्रों से वास्ता रखते है.
बता दें कि, शालाबाह्य, अनियमित व स्थलांतरित बच्चों को शिक्षा के प्रवाह में शामिल करने हेतु अमरावती जिले में विगत 5 से 20 जुलाई की कालावधि के दौरान ‘मिशन जीरो ड्रॉप आउट’ चलाया गया. ज्ञात रहे कि, कोविड संकट की वजह से विगत दो वर्षों की कालावधि के दौरान राज्य के अनेक जिलोें से बडे पैमाने पर परिवार के परिवार स्थलांतरित हुए. जिनमें 3 से 18 वर्ष आयुगुटवाले कई बच्चे शालाबाह्य हो गये. स्थलांतरित हुए अधिकांश परिवार निम्न आर्थिक श्रेणी से वास्ता रखनेवाले वंचित समाज के भुमिहिन व अल्प भूधारक होते है. साथ ही सितंबर से मई माह के दौरान सर्वाधिक स्थलांतरण होता है. इस दौरान ईटभट्टी, गिट्टी की खदाने, भवन निर्माण, सडक निर्माण तथा जिनिंग व प्रेसिंग जैसे कामों में रोजगार प्राप्त करने के लिए इन परिवारों द्वारा स्थलांतरण किया जाता है. ऐसे परिवारों के साथ स्थलांतरित होनेवाले बच्चों की पढाई-लिखाई न रूके, इस बात के मद्देनजर मार्च-2021 व मार्च-2022 में विशेष खोज अभियान चलाया गया.

शालाबाह्य व स्थलांतरित बच्चों की क्षेत्रनिहाय संख्या

शालाबाह्य पाये गये बच्चों में मनपा क्षेत्र के 18, वरूड के 1, चिखलदरा के 3, अंजनगांव सुर्जी के 3 व धारणी के 4 ऐसे कुल 29 बच्चों का समावेश है. साथ ही जिले से 109 बच्चे अन्यत्र स्थलांतरित हुए है. जिनमें अमरावती मनपा क्षेत्र के 25, अमरावती तहसील क्षेत्र के 34, भातकुली केे 15, अंजनगांव सुर्जी के 21, दर्यापुर के 2, धारणी के 1, नांदगांव खंडेश्वर के 6 तथा वरूड के 5 बच्चों का समावेश है.

250 बच्चे बाहर से आये

जहां अमरावती जिले से 109 बच्चे अन्यत्र स्थलांतरित हुए है, वही बाहरी जिलों के 250 बच्चे अमरावती जिले की विभिन्न शालाओं में दाखिल हुए है. जिसके तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में 108, अमरावती तहसील क्षेत्र में 48, अचलपुर में 4, अंजनगांव सुर्जी में 8, भातकुली में 23, धारणी में 5, धामणगांव रेल्वे में 7, तिवसा में 7, नांदगांव खंडेश्वर में 14 तथा वरूड में 26 बच्चे विभिन्न शालाओं में प्रवेशित हुए.

  • जिले में इस अभियान के लिए गांव-बस्ती, तहसील एवं जिलास्तर पर जवाबदारी तय की गई है. इस अभियान के तहत जिले में 29 बच्चे शालाबाह्य पाये गये. वहीं पता चला कि, 109 बच्चे जिले से अन्यत्र स्थलांतरित हुए है. वहीं 250 बच्चे अन्य जिलों से अमरावती जिले में दाखिल हुए है. जिन्हें विभिन्न शालाओं में प्रवेश दिया गया है.
    – अविश्यांत पंडा
    मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिप, अमरावती.

Related Articles

Back to top button