अमरावतीमुख्य समाचार

अकोट के 29 यात्री अटके है अमरनाथ में

पवित्र गुफा में दर्शन करने के बाद लौट रहे थे वापिस

* सीआरपीएफ के कैम्प में रखे गये है सुरक्षित
अमरावती/दि.9- गत रोज अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फट जाने की वजह से बाढवाली स्थिति बन गई और पूरे पर्वतीय क्षेत्र में हालात अचानक ही बिकट और विपरित हो गये. पता चला है कि, इस समय पडोसी जिले अकोला की अकोट तहसील से वास्ता रखनेवाले 29 लोग अमरनाथ के यात्रा मार्ग पर फंसे हुए है, जो पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी का दर्शन करने के बाद वापिस लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक इन सभी 29 यात्रियों को अमरनाथ गुफा के मार्ग पर रामबाण व चंद्रकोट परिसर में बनाये गये सीआरपीएफ के कैम्पों में सुरक्षित रखा गया है और हालात नियंत्रित होते ही उन्हें सकुशल वापिस भेजा जायेगा. इस समय प्रभारी संभागीय आयुक्त पवनीत कौर के साथ ही अकोला का जिला एवं अकोट का तहसील प्रशासन अमरनाथ श्राईन बोर्ड के साथ संपर्क में बना हुआ है और अकोट के डीडीएमओ शब्दे ने सभी यात्रियोें के सकुशल रहने की पुष्टि की है.

Back to top button