653 रिक्त सीटों के लिए 29 हजार आवेदन, 2.68 करोड का परीक्षा शुल्क जमा
निजी कंपनी के जरिए चलाई जाएगी पदभर्ती की प्रक्रिया

अमरावती/दि.15 – आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष अंतर्गत राज्य सरकार द्बारा मेगा पदभर्ती की घोषणा की गई है. जिसके मद्देनजर जिला परिषद में 25 संवर्ग के रिक्त पदों के रिक्त रहने वाले 653 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इन पदों के लिए करीब 29 हजार 157 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए. जिसके जरिए करीब 2 करोड 68 लाख 49 हजार 140 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
सरकार द्बारा मान्यता प्रदान की गई आईबीपीएस कंपनी के मार्फत इस परीक्षा की संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है. जिसके चलते यह परीक्षा पारदर्शक व सटीक पद्धति से ली जाएगी. हालांकि कुछ समाज विघातक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों द्बारा प्रलोभन दिखाकर आर्थिक जालसाजी किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में जिला प्रशासन ने आवाहन किया है कि, कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के प्रलोभन में ना फंसे. क्योंकि इस तरह से किसी के भी साथ जालसाजी होने पर सरकार अथवा जिला परिषद प्रशासन की कोई जबाबदारी नहीं रहेगी.
* किस पद के लिए कितने आवेदन
पद रिक्त सीटें आवेदन
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक 01 08
स्वास्थ्य सेवक (पुरुष) 14 907
अस्थायी फवारणी कर्मचारी 79 3,371
स्वास्थ्य परिचारिका 304 1,960
औषध निर्माण अधिकारी 28 3,199
ठेका नियुक्त ग्रामसेवक 67 3,701
कनिष्ठ अभियंता 50 5,085
कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) 02 1,054
कनिष्ठ आरेखक 03 60
कनिष्ठ यांत्रिक 01 24
कनिष्ठ लेखाधिकारी 01 53
कनिष्ठ सहायक 18 2,345
कनिष्ठ लेखा सहायक 05 546
जोडारी 01 108
मुख्य सेविका/पर्यवेक्षिका 08 365
पशुधन पर्यवेक्षक 11 174
प्रयोगशाला तंत्रज्ञ 02 553
यांत्रिकी 01 68
रिंगमैन/दोरखंडवाला 01 81
वरिष्ठ सहायक 03 1488
वरिष्ठ लेखा सहायक 02 230
कृषि विस्तार अधिकार 02 367
शिक्षा विस्तार अधिकारी 07 581
सांख्यिकी विस्तार अधिकारी 03 414
स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक 03 2,415
* 29 हजार आवेदन से मिला 2.68 करोड का परीक्षा शुल्क
– जिला परिषद के विभिन्न विभागों के 29 संवर्गों में रिक्त रहने वाले 653 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है.
– इन रक्त पदों के लिए करीब 29 हजार 157 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन दाखिल किए है.
– रिक्त पदों हेतु उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों के चलते परीक्षा शुल्क के रुप में 2 करोड 68 लाख 49 हजार 140 रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ है.
* अगले माह होगी परीक्षा
समूचे राज्य के परीक्षा केंद्रों पर सभी जिला परिषदों में अगले माह एक ही समय पर परीक्षा लिए जाने की संभावना है. जिसकी दृष्टि से सभी आवश्यक नियोजन किए गए है. राज्य में पेपर लीक होने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब संबंधित कंपनियों को और अधिक सतर्कता बरतनी होगी.
* कंपनी के खाते में जमा होगी पूरी रकम
653 रिक्त पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षा हेतु 29 हजार 157 इच्छूकों ने आवेदन प्रस्तुत किए है. जिसके जरिए जिला परिषद के खाते में 2 करोड 68 लाख 140 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. यह पूरी रकम परीक्षा लेने वाली कंपनी के खाते में जमा कराई जाएगी.
* जिला परिषद के विविध विभागों में रिक्त रहने वाले 653 पदों की भर्ती प्रक्रिया निजी कंपनी के मार्फत की जाएगी. पदभर्ती हेतु नोडल अधिकारी के तौर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी व उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य प्रशासन) पद जिम्मेदारी सौपी गई है. पदभर्ती को लेकर किसी ने भी किसी भी तरह के लालच या प्रलोभन में नहीं फंसना चाहिए. साथ ही किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए.