29 को होगी सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र पर सुनवाई
पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल द्वारा मुंबई हाईकोर्ट में दी गई चुनौती
अमरावती/दि.16- जिले की सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र मामले में आज गुरूवार 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी. किंतु कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई हेतु 29 सितंबर की अगली तारीख तय की है. ऐसे में अब सभी की निगाहें 29 सितंबर के सुप्रीम कोर्ट में होनेवाली सुनवाई की ओर लगी हुई है.
बता दें कि, शिवसेना नेता व जिले के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल द्वारा सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र को मुंबई हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. जिस पर हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद अडसूल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र को रद्द करने के साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया. किंतु हाईकोर्ट के इस फैसले को सांसद नवनीत राणा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. जिसके अब तक करीब चार से पांच तारीखों पर सुनवाई हो चुकी है. साथ ही माना जा रहा था कि, गुरूवार 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में अंतिम सुनवाई करते हुए अपना फैसला भी सुनाया जा सकता है. किंतु न्यायमूर्ति विनित सरन व न्यायमूर्ति अनिरूध्द भोसे की द्विसदस्यीय खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई को एक बार फिर आगे मुलतवी करते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख तय की है. ऐसे में अब सभी पक्षों की निगाहें 29 सितंबर को होनेवाली सुनवाई की ओर लगी हुई है.