29 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

अमरावती/दि. 29- स्थानीय रेवसा रोड स्थित देवी अपार्टमेंट के फ्लैट क्रमांक 306 में रहनेवाले अभिषेक नरेंद्र इंगले नामक 29 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभिषेक द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह फिलहाल अज्ञात है.
इस संदर्भ में योगेश विनायकराव इंगले (40, गोपी) द्वारा गाडगेनगर पुलिस थाने को दी गई. शिकायत में बताया गया कि, उसे उसके चचेरे भाई अभिजीत इंगले ने मोबाईल फोन के जरिए अभिषेक इंगले द्वारा अपने फ्लैट में फांसी लगा लिए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद वह तुरंत ही अभिषेक के फ्लैट पर पहुंचा. जहां पर फ्लैट का मुख्य दरवाना भितर से बंद था और अभिषेक की पत्नी सहित अन्य रिश्तेदार व पडोसी दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहे थे. इस समय दरवाजा तोडकर भितर प्रवेश करने पर अभिषेक सामने के ही कमरे में नायलॉन की रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया. जिसे तुरंत ही फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया और पुलिस को भी सूचित किया गया. लेकिन प्राथमिक जांच में ही अभिषेक इंगले मृत पाया गया. गाडगेनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.