अमरावती

29,584 किसानों के बिजली कनेक्शन नहीं जोडे गए

सिंचाई के अभाव में उत्पादन घटने की संभावना

अमरावती/ दि.24 – किसानों व्दारा कृषि पंपों के बिजली के बिल अदा करने के पश्चात भी महावितरण व्दारा विदर्भ के 29,584 किसानों के बिजली कनेक्शन नहीं जोडे गए. प्रचूर मात्रा में पानी उपलब्ध होने के पश्चात भी बिजली नहीं होने की वजह से सिंचाई के अभाव में रब्बी सिजन की फसल घटने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जिन नए कृषि पंपों का अंतर लघु दाब की बिजली लाइन के पोल से 30 मिटर के भीतर है और ट्रांसफार्मर पर पर्याप्त क्षमता उपलब्ध है ऐसे नए कृषि पंप धारकों के कनेक्शन एक महीने के भीतर जोडे जा रहे है ऐसी जानकारी अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे ने दी.
नए बिजली के कनेक्शन जोडे जाने वाले ग्राहकों के कृषि पंप अंतर 200 मीटर है. ऐसे नए ग्राहकों को ऐरियल बंच केबल व्दारा 3 महीनों के भीतर उनकी बिजली कनेक्शन जोडे जाएंगे ऐसा स्पष्ट किया गया. विभागीय कृषि सहसंचालक कार्यालय की जानकारी के अनुसार 29,584 कृषि पंपों को बिजली के कनेक्शन जोडना प्रलंबित है. जिसमें सर्वाधिक संख्या 10 हजार 448 अमरावती जिले में है. अमरावती जिले में 2 हजार 864, बुलढाणा जिले मेें 6 हजार 56, अकोला जिले में 3 हजार 703, वाशिम जिले में 6 हजार 513 पुन: कनेक्शन जोडे जाने प्रलंबित है.

Related Articles

Back to top button