अमरावती

सडक हादसों में 298 लोगों की मौते

10 माह के दौरान जिले में हुए 511 हादसे

* मरने वाले वाहन चालकों में 89 फीसद पुरुष
अमरावती /दि.28– बढते सडक हादसो में होने वाली मौतों की संख्या को घटाने हेतु जिला ग्रामीण पुलिस के यातायात विभाग ने जारी वर्ष के दौरान ‘यम है हम’ और ‘हेडलेस मैन’ जैसे जनजागृति वाले प्रयोग पूरे जिले भर में चलाए. लेकिन इसके बावजूद वर्ष 2022 की तुलना में सडक हादसों, मौतों व घायलों की बढी हुई संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि, इस जनजागृति अभियान का जिले के वाहन चालकों पर कोई खास असर नहीं हुआ. जारी वर्ष में जनवरी से अक्तूबर 10 माह के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 511 हादसे घटित हुए. जिसमें से 269 हादसे प्राणांतिक रहे और ऐसे हादसों में 298 लोगों की मौत हुई. सडक हादसों में मरने वाले लोगों मेें 89 फीसद वाहन चालक पुरुष थे. वहीं इन हादसों में 33 महिलाओं की भी मौत हुई है.

* पुलिस ने चलाया ‘हेडलेस मैन’ व ‘यम है हम’ जैसा उपक्रम
जिला यातायात पुलिस विभाग ने इस वर्ष के दौरान ‘हेडलेस मैन’ व ‘यम है हम’ जैसे दो उपक्रम चलाते हुए सडक हादसों को टालने हेतु बडे पैमाने पर जनजागृति की. जिसके चलते हेल्मेट का प्रयोग करना क्यों व कितना जरुरी है. यह बताने के लिए पूरे जिले में प्रतिकात्मक तौर पर सिर नहीं रहने वाला व्यक्ति यानि ‘हेडलेस मैन’ को घुमाया गया. साथ ही लापरवाही के साथ वाहन चलाने पर यम लेकर चला जाता है, यह संदेह देने हेतु ‘यम है हम’ का प्रयोग साकार किया गया. लेकिन यह जनजागृति शायद लोगों के सिर के उपर से चली गई.

* लापरवाही से वाहन न चलाए
अधिकांश सडक हादसे लापरवाही के साथ वाहन चलाने की वजह से घटित हुए है. हादसों को टालने हेतु तथा लोगों की जान बचाने हेतु यातायात पुलिस पूरे साल भर जनजागृति अभियान चलाती है. लेकिन ज्यादातर वाहन चालक ऐसे अभियानों की ओर ध्यान देने की मानसिकता में नहीं रहते. यहीं वजह है कि, विगत 10 माह के दौरान जिले में 511 सडक हादसे घटित हुए और इन हादसों में 298 लोगों की मौत हुई.
– गोपाल उंबरकर,
पुलिस निरिक्षक,
ग्रामीण यातायात पुलिस

 * 298 लोगों की मौत
जारी वर्ष में 1 जनवरी से 30 अक्तूबर की कालावधि के दौरान 511 सडक हादसे घटित हुए. जिसमें से 269 प्राणांतिक हादसों मेें कुल 298 लोगों की मौत हुई. अकेले मई माह में ही सर्वाधिक 41 हादसों में 46 लोगों की जाने गई.

* 216 लोग हुए गंभीर घायल
विगत 10 माह के दौरान घटित हादसों में से 173 हादसे गंभीर किस्म के थे. जिसमें से 216 लोग गंभीर रुप से घायल होकर हमेशा के लिए अपंगत्व का शिकार हो गए. क्योंकि इस हादसे में किसी का हाथ और किसी का पैर हमेशा के लिए चला गया. ऐसे लोगों में 173 पुरुषों व 43 महिलाओं का समावेश है.

* जनवरी से अक्तूबर 2023
511 कुल हादसे
298 कुल मौते
407 कुल घायल
269 प्राणांतिक हादसे
112 गंभीर हादसे
117 छिटपूट हादसे

* महिनानिहाय स्थिति
महिना     हादसे   जख्मी/मौते
जनवरी       57       64
फरवरी       58       97
मार्च           49       63
अप्रैल         50       70
मई            63       90
जून            52       66
जुलाई        48       63
अगस्त       48       56
सितंबर      40       57
अक्तूबर     46       69

Related Articles

Back to top button