अमरावतीमुख्य समाचार

वन्य प्राणियों के हमलो में 298 लोगों की मौत

राज्य में 3 वर्षों के आंकडे आये सामने

* जीवित व वित्त हानि के लिए 128.94 करोड का दिया गया मुआवजा
अमरावती/दि.30 – विगत करीब पौने 3 वर्षों के दौरान समूचे राज्य में वन्य प्राणियों द्बारा किये गये हमले में करीब 298 लोगों की मौत हुई है. वहीं मनुष्य व पशु हानि सहित खेती-बाडी में हुए नुकसान के लिए सरकार द्बारा अब तक 128 करोड 94 लाख रुपयों की नुकसान भरपाई दी गई है.
सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2022 से 11 नवंबर 2022 की कालावधि के दौरान राज्य में वन्यप्राणियों द्बारा किये गये हमलों के चलते औरंगाबाद में एक चंद्रपुर में 42, गडचिरोली में 23, नागपुर में 10, नासिक में 6, कोल्हापुर में 3 व ठाणे में 1 ऐसे कुल 86 लोगों की मौत हुई है. इसमें से चंद्रपुर जिले में बाघ द्बारा किये गये हमले में 37 व तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 5 लोगों की मौत हुई. साथ ही औरंगाबाद जिले में जंगली सुअर द्बारा किये गये हमले के चलते एक व्यक्ति की जान गई. गडचिरोली जिले में बाघ द्बारा किये गये हमले में 21 भालू द्बारा किये गये हमले में 1 व हाथी द्बारा किये गये हमले में 1 ऐसे कुल 23 मौते हुई. नागपुर जिले में बाघ द्बारा किये गये हमले में 7 तथा भालू, जंगली सूअर व हाथी द्बारा किये गये हमले मेें एक-एक वहीं नासिक जिले में तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 6 लोग मारे गये.
जारी वर्ष के दौरान राज्य में बाघ द्बारा किये गये हमले में 65, तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 13, जंगली सुअर द्बारा किये गये हमले में 2, हाथी द्बारा किये गये हमले में 2, जंगली भैसे द्बारा किये गये हमले मेें 3 एवं भालू द्बारा किये गये हमले में 1 व्यक्ति की मौत हुई.
* वर्ष 2021 में 84 लोगों की मौत
उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 के दौरान चंद्रपुर जिले में बाघ द्बारा किये गये हमले में 36, तेंदुए द्बारा किये गये हमले में 7, हाथी द्बारा किये गये हमले में 1 व जंगली सुअर द्बारा किये गये हमले में 2 ऐसे कुल 46 लोग मारे गये. वहीं गडचिरोली जिले में बाघ द्बारा किये गये हमले में 13, तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 3 ऐसे कुल 13, नागपुर जिले में बाघ द्बारा किये गये हमले में 3, तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 1, जंगली सुअर द्बारा किये गये हमले में 2 ऐसे कुल 6, नासिक जिले में तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 9, पुणे जिले में तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 9, कोल्हापुर जिले में तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 2 व जंगली भैसे द्बारा किये गये हमले में 1, अमरावती जिले में बाघ द्बारा किये गये हमले में 2 व यवतमाल जिले में तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 1 व्यक्ति की मौत हुई. इस वर्ष के दौरान राज्य में बाघ द्बारा किये गये हमले में 54, तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 24, जंगली सुअर द्बारा किये गये हमले में 4, हाथी द्बारा किये गये हमले में 1 व जंगल भैसे द्बारा किये गये हमले में 1 व्यक्ति की मौत हुई. वहीं वर्ष 2020 के दौरान राज्य में बाघ द्बारा किये गये हमले में 39, तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 32, नीलगाय, भेडिए व गौर द्बारा किये गये हमले में 2-2, जंगली सुअर द्बारा किये गये हमले में 6 व एक अन्य हमले में 1 ऐसे कुल 89 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा वर्ष 2019 के दौरान राज्य मेें बाघ द्बारा किये गये हमले में 24, तेंदूए द्बारा किये गये हमले में 8, हाथी व मगर द्बारा किये गये हमले में 1-1, भालू द्बारा किये गये हमले में 2 तथा जंगली सुअर द्बारा किये गये हमले में 3 ऐसे कुल 39 लोगों की मौत हुई थी.
* परिजनों को सरकार से सहायता
राज्य में वन्य प्राणियों द्बारा किये गये हमले में हुई मनुष्य व पशु हानि तथा खेती व फसल के नुकसान को लेकर वर्ष 2018-19 में 65 करोड 58 लाख रुपए, वर्ष 2019-20 में 70 लाख रुपए, वर्ष 2020-21 में 80 लाख रुपए, वर्ष 2021-22 में 80 लाख रुपए तथा वर्ष 2022-23 में 31 अक्तूबर तक 61 करोड 6 लाख रुपए की नुकसान भरपाई दी गई है.

 

Related Articles

Back to top button