अमरावती/दि.5- बोगस विद्यार्थी दिखाकर विविध योजनाओं का लाभ लेनेवालों के नाम सामने आये. इस हेतु कक्षा 1 ली से 12 वीं के विद्यार्थियों के आधार कार्डों का ब्यौरा सरल प्रणाली अंतर्गत स्टुडंट पोर्टल में दर्ज की जा रही है. इस जरिये पता चला कि, जिले में 2,980 विद्यार्थियों के नाम एक से अधिक शालाओं में दर्ज है. जिसमें से 810 नामों को डिलीट कर दिया गया है.
* नाम एक ही, क्रमांक अलग-अलग
पता चला है कि, जिले में कुल विद्यार्थी संख्या 3 लाख 86 हजार 884 शालाओं के पट पर दिखाई गई है और इसकी ऐवज में 4 लाख 1 हजार 188 आधारकार्ड दाखिल किये गये है. जिसमें से 2 लाख 3 हजार 727 के क्रमांक तो पूरी तरह जुड गये. वहीं 84 हजार 502 में विसंगती पायी गई.
‘जेंडर’ हुआ चेंज
जिले में जेंडर मिस मैच होने के करीब 6 हजार 413 मामले सामने आये है. जिसके तहत जानकारी अपडेट करते समय लडके को लडकी या लडकी को लडका दर्ज किया गया है.
* किस तहसील में कितने नाम कटे
तहसील दो बार दर्ज काटे गये नाम
अम. मनपा 998 45
अमरावती 125 11
अचलपुर 254 243
अंजनगांव सुर्जी 365 55
भातकुली 134 83
चांदूर बाजार 135 99
चांदूर रेल्वे 59 37
दर्यापुर 96 90
धामणगांव रेल्वे 44 16
धारणी 65 20
मोर्शी 125 8
नांदगांव खंडे. 30 2
तिवसा 134 3
वरूड 182 22
* केंद्र प्रमुख के जरिये जांच
सरल प्रणाली अंतर्गत स्टुडंट पोर्टल में दो शालाओं में नाम रहनेवाले विद्यार्थियों के नाम को किसी एक शाला से डिलीट कर दिया जाता है. इसके लिए केंद्र प्रमुख के जरिये जांच पडताल की जा रही है.