252 ग्राम पंचायतों के लिए 2996 इवीएम का इस्तेमाल
हर केन्द्र पर एक केंद्राध्यक्ष, तीन मतदान अधिकारी
अमरावती/ दि. 14-अमरावती जिले के 14 तहसीलों के आगामी 18 दिसंबर को होनेवाले 257 ग्राम पंचायतों में से 5 ग्राम पंचायत के चुनाव निर्विरोध होने से अब 252 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होनेवाला है. इन 252 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 798 मतदान केंद्र है. इस चुनाव के लिए बैलेट युनिट और कंट्रोल युनिट सहित कुल 2996 ईवीएम का इस्तेमाल किया जानेवाला है. मतदान की तैयारियां प्रशासन की तरफ से पूर्ण कर ली गई है और तहसील निहाय कर्मचारियों को मतदान का प्रशिक्षण भी विविध चरणों में दिया जा रहा है. अंतिम यानी तीसरा प्रशिक्षण सभी तहसीलों का एक साथ 17 दिसंबर को दिया जानेवाला है.
अमरावती जिले की 257 ग्राम पंचायतों को आगामी 18 दिसंबर को चुनाव होने जा रहे है. जिले की 14 तहसीलों में अमरावती 12, तिवसा, 12, भातकुली 11, चांदुररेल्वे 17, धामणगांव रेल्वे 7, नांदगांव खंडेश्वर 17, वरूड 23, मोर्शी 24, अचलपुर 23, चांदुर बाजार 24, दर्यापुर 25, अंजनगांवसुर्जी 13, धारणी 23 और चिखलदरा तहसील की 26 ग्राम पंचायतों का समावेश है. इनमें से चांदुर रेलवे तहसील की 17 में से 5 ग्राम पंचायतों के चुनाव निर्विरोध हुए है. अन्य 252 ग्राम पंचायतों के लिए 808 प्रभागों के मतदाताओं के लिए 798 मतदान केंद्र रखे गए है. 18 दिसंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होनेवाला है. कुल 3 लाख 50 हजार 221 मतदाता मतदान का हक अदा करनेवाले है. इनमें 1 लाख 68 हजार 880 महिला तथा 1 लाख 81 हजार 338 पुरूष व 3 अन्य मतदाता है.
सभी 798 मतदान केन्द्रों पर 1 केन्द्राध्यक्ष और 3 मतदान अधिकारी तैनात रहनेवाले है. इसके अलावा सभी केन्द्रों पर कर्मचारी व पुलिस जवान भी तैनात रखे जानेवाले है. तहसील निहाय मतदान की तैयरियां पूर्ण कर ली गई है.
* तहसीलों में 10 दिन पूर्व इवीएम पहुंची
जिले की 14 तहसीलों में 257 ग्राम पंचायतों के 18 दिसंबर को होनेवाले मतदान के लिए तहसील स्तर पर 4 से 6 दिसंबर के दौरान सभी 2996 इवीएम मशीन पहुंचा दी गई है. इनमें बैलेट युनिट 1786 और कंट्रोल युनिट 1210 का समावेश है. तहसील स्तर से सभी मतदान केंद्रों पर 17 दिसंबर की शाम तक यह ईवीएम मशीन वाहनों से पहुंचाई जानेवाली है. अधिकारी व कर्मचारियों समेत पुलिस जवानों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए तहसील स्तर पर एसटी बस और जीप की व्यवस्था की गई है.
* 14 तहसीलों में 93 संवेदनशील केंद्र
ग्राम पंचायत चुनाव विभाग को बुधवार को 14 तहसीलों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक इन तहसीलों में कुल 93 संवेदनशील मतदान केंद्र है. इनमें चांदुर रेल्वे तहसील में 2, नांदगांव खंडेश्वर तहसील में 3, धारणी तहसील में 9, भातकुली तहसील में सर्वाधिक 19, अमरावती तहसील में 15, अचलपुर 12, तिवसा 13, अंजनगांवसुर्जी 3, चांदुर बाजार 9 और वरूड तहसील में 8 केन्द्रों का समावेश है. इन 14 तहसीलों में कुल 798 मतदान केन्द्र है. इन सभी मतदान केंद्रों पर 70 एसटी बस और 105 जीप से ईवीएम मशीन, अधिकारी, कर्मचारी व जवानों को मतदान के एक दिन पूर्व पहुंचाया जाएगा. 14 तहसीलों के मतदान केन्द्रों पर 113 चुनाव अधिकारी, 113 सहायक चुनाव अधिकारी, 94 क्षेत्रीय अधिकारी, 3782 कर्मचारी तथा 1195 पुलिस जवान तैनात किए जानेवाले है. इसके अलावा इन 14 तहसीलों के स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल पर 630 अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहनेवाले है.