‘ई-चालान’ से अप्रैल अंत तक 3.04 करोड रुपए वसूल

ग्रामीण पुलिस का अनपेड चालान वसूली अभियान

* 138 लोगों के खिलाफ मुकदमे दायर
अमरावती/दि.10- जिले के वाहन धारकों की तरफ प्रलंबित रहे ई-चालान की वसूली करने के लिए अमरावती ग्रामीण पुलिस ने 1 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 की कालावधि में विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पिछले ई-चालान अनपेड केस के 2 करोड 24 लाख 43 हजार 200 रुपए और नियमित केस से 80 लाख 6 हजार 100 रुपए सहित कुल 3 करोड 4 लाख 49 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही 138 वाहन धारकों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमे दायर किये गये है.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर वर्ष 2019 से ई-चालान जुर्माना लगाया गया. लेकिन लाखों वाहन चालकों ने उस चालान की अनदेखी की. इस कारण दिसंबर 2024 तक अनपेड चालान की रकम 25.23 करोड रुपए तक पहुंच गई. इस कारण ग्रामीण यातायात विभाग की तरफ से अनपेड जुर्माना वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत ई-चालान जुर्माना प्रलंबित रहे वाहन धारकों को डोअर टू डोअर नोटीस दी गई. यातायात शाखा ने जिले के 31 थाना क्षेत्र के महत्व के स्थल व शहरी इलाकों में यह अभियान सफल रुप से चलाया.

* गत वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओं में कमी
1 जनवरी से 30 अप्रैल 2024 की कालावधि में जिले के कुल 185 दुर्घटनाएं हुई थी. इस बार यह संख्या 166 है. इसके मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 19 दुर्घटनाओं में कमी आयी है.

* अभियान 31 मई तक बढाया गया
इस कालावधि में नियमित केस करते समय अधिक से अधिक पेड केस पर पिछले अनपेड केस का जुर्माना वसूल किया गया. यह अभियान अब 31 मई तक शुरु रहने वाला है.

* अब वाहन जब्ती की कार्रवाई
जिन 138 वाहन धारकों ने प्रलंबित जुर्माना अदा नहीं किया है, ऐसों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमे दायर किये गये है. न्यायालय की अनुमति लेकर वाहन जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
– सतीश पाटिल,
जिला यातायात निरीक्षक.

Back to top button