* नकली एसबीआई अधिकारी ने लगाया चुना
अमरावती/ दि. 24- गाडगे नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी हर्षराज कॉलोनी के युवक को झांसा देकर 3 लाख 16 हजार रुपए का चुना लगाने की घटना सामने आयी है. अपने आप को एसबीआई का अधिकारी बताते हुए सायबर अपराधी ने ललित मिलके को नेट बैंकिंग सुविधा ब्लॉक होने का बहाना बनाकर एक ऍप डाउनलोड करने लगाया. इसके बाद ऑनलाइन रुपए निकालकर धोखाधडी की. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई श्ाुरु की है.
ललित केशवराव मिलके (34, पंचवटी, हर्षराज कॉलोनी के पास) ने सायबर सेल थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया. खूद को एसबीआई बैंक से बोल रहा है, कहते हुए ललित मिलके की नेटबैंकिंग सुविधा ब्लॉक हो जाने का बहाना बनाया. इसके बाद आरोपी ने टीम विवर एप डाउनलोड करने का कहा. उसके निर्देशानुसार ललित ने एप डाउनलोड की और उसपर क्लिक करने के बाद बैंक खाते से ऑनलाइन 3 लाख 16 हजार रुपए निकाल लिये. इस शिकायत के आधार पर सायबर पुलिस ने अज्ञात ठगबाज के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66 (क), 66 (ड), सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.