* वरुड तहसील के पुसला परिसर में आबकारी विभाग का छापा
अमरावती/ दि.23- आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वरुड तहसील के पुसला परिसर में कच्ची महुआ शराब की तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 7 मोटरसाइकिल, 810 लीटर कच्ची महुआ शराब, ऐसे कुल 3 लाख 24 हजार 200 रुपए का माल बरामद किया.
रामनाथ साजीलाल परतेती (32), मंजा चैतु कुमरे (22), सुनील रामदास नागले (36), जितेश सुरेंद्र शिरसाम (21, सभी पांढरी, तहसील मुलताई, जिला बैतुल, मध्यप्रदेश) व राहुल फागी धुर्वे (20, ढाणा, तहसील मुलताई, जिला बैतुल, मध्यप्रदेश) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. आबकारी के टीम ने पुसला परिसर में छापा मारकर आरोपियों के पास से एक बगैर नंबर की होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल, एक हिरो मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 28/एनडी-7249, एक हिरो पैशन प्रो क्रमांक एमएच 27/एजे-3516, एक होंडा शाईन क्रमांक एमपी 28/एमके- 1571 इसी तरह एक पैशन प्रो व एक टीवीएस सेंट्रा, एक बजाज डिस्कवर जिनके नंबर प्लेट नहीं, ऐसे 7 वाहन व 810 लीटर कच्ची महुआ शराब ऐसे कुल 3 लाख 28 हजार 200 रुपयों का माल बरामद किया. आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र दारुबंदी कानून 1949 की धारा 65 ए, ई के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई आबकारी अधिक्षक ज्ञानेश्वरी अहिरे के मार्गदर्शन में मोर्शी के निरीक्षक पुरुषोत्तम बोढारे, दुय्यम निरीक्षक राजेश तायकर, सहायक दुय्यम निरीक्षक रवि राउतकर, जवान दिनकर तिडके की टीम ने की.