अमरावतीमहाराष्ट्र

इर्विन में 3.25 लाख लोगों की रक्त जांच

हीमोग्लोबिन कम होने की संख्या अधिक

अमरावती/ दि. 1– जिला सामान्य अस्पताल में पिछले वर्ष 3 लाख 25 हजार लोगों की रक्त जांच चिकित्सा परामर्श पर की गई. जिसमें 58 हजार लोगों में हीमोग्लोबिन की जांच करने पर 6145 लोग इससे त्रस्त पाए गये. उनका खून का महत्वपूर्ण घटक हीमोग्लोबिन कम आंका गया. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बदलती जीवनशैली और मानसिक तनाव के कारण हाल ही में देखा गया कि लोगों में विविध बीमारियां बढ रही है.
सीबीसी टेस्ट नि:शुल्क
अस्पताल की प्रयोगशाला के प्रमुख डॉ.अमित क्षार ने बताया कि सरकारी अस्पताल में खून संबंधी सभी टेस्ट किए जाते हैं. महिलाओं में एचबी प्रमाण कम दिखाई पड रहा है. एचबी के लिए आवश्यक सीबीसी टेस्ट भी इर्विन अस्पताल में नि:शुल्क की जाती है.
* महिलाएं रखें ध्यान
महिलाओं को अपने स्वास्थ्य हेतु आहार पर ध्यान देना आवश्यक है. हरी सब्जियां और फलों के रस का सेवन करना चाहिए. गर्भावस्था में भी विशेष सावधानी बरतना चाहिए. उसी प्रकार डॉक्टर्स कहते है कि महिलाओं को नियमित व्यायाम भी करना चाहिए.
4230 महिलाओं में रक्त की कमी
रक्त का महत्वपूर्ण घटक हीमोग्लोबिन है. 4230 महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी दर्ज की गई. वहीं 134 महिलाओं में पीलिया की बीमारी पायी गई. 750 महिलाएं टाइफाइड से ग्रस्त रही. 1915 पुरूषों में हीमोग्लोबिन कम पाया गया.

Back to top button