अमरावती

नौकरी के नाम पर 3.30 लाख की धोखाधडी

अमरावती/ दि.18– नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर एक व्यक्ति को करीब 3 लाख 30 हजार रुपए का चुना लगाया गया. 27 सितंबर 2019 से 30 जून 2019 के बीच यह घटना हुई. इस मामले में मोहन खोडे (45, दस्तुर नगर) की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने आरोपी देविदास आत्राम (समर्थवाडी, बडनेरा रोड, अमरावती) व एक अन्य महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया. आत्राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वर्ष 2019 में खोडे ने एक महिला को प्लॉट खरीदने के लिए डेढ लाख रुपए हाथ उधारी पर दिये थे. इसके बाद महिला व देविदास आत्राम दोनों खोडे के घर पहुंचे. उन्होंने खोडे की लडकी को यवतमाल में एक शिक्षा संस्था में नौकरी लगाने का प्रलोभन दिया. इसके लिए आरोपियों ने खोडे से 3 लाख रुपए की मांग की. इस वजह से खोडे ने आरोपी को 1 लाख 80 हजार रुपए दिये. परंतु 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने नौकरी नहीं लगाई, केवल गुमराह करते रहे. तब खोडे ने 16 नवंबर को राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी.

 

Related Articles

Back to top button