अमरावतीमहाराष्ट्र

टाटा सोलर की एजेन्सी के नाम पर 3.36 लाख लूटे

अमरावती/दि.10– ऑनलाईन ठग ने एक 23 वर्षीय युवा व्यापारी को टाटा सोलर कंपनी की एजेंसी देने का लालच देकर उसे 3.36 लाख रुपए का चूना लगा दिया. शिरजगांव कसबा पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले परिसर में यह घटना घटी. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ठगे गए युवक का नाम तेजस नरेंद्रपंत चर्जन (23, ईश्वरपेठ, करजगांव) है.
जानकारी के अनुसार 11 जून 2024 को तेजस के मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को टाटा सोलर कंपनी का कर्मचारी बताया और तेजस को ऑनलाईन पद्धति से टाटा सोलर कंपनी की एजेंसी देने का लालच दिया. इस दौरान तेजस सोलर कंपनी की एजेंसी किस तरह मिल सकती है, इसकी जानकारी नेट पर सर्च कर रहा था. सामनेवाले व्यक्ति ने बोलबचन करते हुए तेजस को अपने जाल में फंसाया और 11 से 25 जून के बीच प्रोसेसिंग, रजिस्ट्रेशन के नाम पर तेजस से अलग-अलग 5 खातों में 3 लाख 36 हजार 700 रुपए जमा करवा लिए. इसके बाद अचानक ऑनलाईन ठग ऑफलाईन हो गया. तेजस ने जब इसके बारे में जांच की तो उसे पता लगा कि, जिस नंबर से

Related Articles

Back to top button