अमरावती

३.५० लाख के चने चोरी की शिकायत, चोर मिलने के बाद!

आरोपी ने अपराध कबुला

  • शिकायतकर्ता की शिकायत में अंतर

चांदुर रेलवे प्रतिनिधि/दि.२३ – तहसील के चांदुरवाडी से करीब ३.५० लाख रुपए कीमत का ८१ क्विंटल चना चोरी हुआ. इसकी शिकायत करीब २ माह १२ दिन के बाद दर्ज की गई, वह भी चोर पकडाने के बाद. पुलिस ने खूद पहल की थी. लाखों रूपए के चने चोरी होने के बाद भी संबंधित ने खूद होकर पुलिस थाने में शिकायत क्यों नहीं दी, इस प्रश्न का अब तक जवाब नहीं मिला. चांदुर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र में नाफेड की तुअर चोरी करने वाले ११ लोगों को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने तीन दिन पूर्व गिरफ्तार किया. पकडे गए आरोपियों ने चांदुरवाडी से ८१ क्विंटल चने चोरी करने की बात कबुल की है. जिसके आधार पर थानेदार दिपक वानखडे ने संबंधित व्यक्ति को बुलाकर लिखित शिकायत दर्ज की. अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा ४५७, ३८० के तहत अपराध दर्ज किया गया. उस दौरान चोरी की शिकायत में घटना की तारिफ में अंदर पाया गया. गोपाल पनपालिया (धनराज नगर) की शिकायत के अनुसार २६४ कट्टे चने चांदुरवाडी निवासी सुरेशचंद्र मानिकपुरे के घर में रखे थे. वहां कोई नहीं रहता था. ९ से १० जुलाई के दौरान अज्ञात चोर ने १२६ कट्टे याने ८१ क्विंटल चने चुराए हैं.

शिकायत कभी भी दे सकते
नाफेड की तुअर चुराने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने चांदुरवाडी से चने के कट्टे चोरने की बात कबुल की हैं. संबंधित वक्ति ने इस बारे में उस समय शिकायत नहीं दी, इस बारे में कुछ नहीं कह सकते, घटना की शिकायत कभी भी दे सकते है.
-दिपक वानखडे, थानेदार चांदुर रेलवे

Related Articles

Back to top button