अमरावती

बस में 3.57 लाख के गहने चोरी

कोतवाली पुलिस थाने में तीन महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.18- अकोट से अमरावती के लिए जलगांव जामोद डिपो से निकली महिला के पास बैठी एक छोटे बालक के साथ तीन महिलाओं ने शिकायतकर्ता महिला के बैग से गहने रखा पॉलिथीन निकाल लिया. उस पॉलिथीन में करीब 3 लाख 57 हजार रुपए कीमत के गहने रखे हुए थे. वह महिलाएं नवसारी से कठोरा नाका के बीच उतर गई. इस शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात चोर महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
शिकायतकर्ता महिला ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे अकोट से अमरावती के लिए जलगांव जामोद डिपो की बस से निकली थी. उनके पास 1 लाख 20 हजार रुपए कीमत का 40 ग्राम वजन का मंगलसूत्र, 1 लाख 32 हजार रुपए कीमत की 44 ग्राम सोने की चुडी, 1 लाख 5 हजार रुपए कीमत का 35 ग्राम सोने का रानीहार ऐसे कुल 3 लाख 57 हजार रुपए के गहने पॉलिथीन में भरकर बैग में रखे थे. यात्रा के दौरान तीन महिलाएं दर्यापुर से बस में बैठी और नवसारी से कठोरा नाका के बीच उतर गई. तीनों महिलाओं ने साडी व ब्लाउज पहना था. दो महिलाएं मोठी और एक दुबली थी. उसके पास 2 वर्ष का एक बच्चा था. इन्हीं तीन महिलाओं ने सोने के गहने चुरा लिये. इस शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Back to top button