अमरावती

3.68 लाख नागरिकों को दूसरे डोज की प्रतीक्षा

वैक्सीन की आपूर्ति गडबडायी

  • आधे से अधिक केंद्र बंद

  • सुबह से लग रही कतारें

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – जिले में इन दिनों कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की आपूर्ति काफी हद तक गडबडायी हुई है. जिसकी वजह से आधे से अधिक केंद्र बंद है और जिन केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, वहां रोजाना सुबह से लाभार्थियों की वैक्सीन के लिए कतारें लग रही है. ऐसे में जिले के 3 लाख 67 हजार 679 नागरिकों को वैक्सीन के दूसरे डोज की प्रतीक्षा है. यही वजह है कि, जिले में इस समय केवल 6.82 फीसद लोग ही वैक्सीन के दोनों डोज लगवा पाये है.
बता दें कि, अमरावती जिले में विगत 16 जनवरी से कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई और तब से लेकर अब तक 7 लाख 77 हजार 21 नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है. जिसमें से 5 लाख 72 हजार 355 नागरिकों ने पहला डोज लगवाया है. वहीं इनमें से 2 लाख 4 हजार 666 लाभार्थियों ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है. इस कालावधि के दौरान अमरावती जिले को 7 लाख 55 हजार 580 प्रतिबंधात्मक डोज प्राप्त हुए है. जिनमें कोविशिल्ड के 5 लाख 90 हजार 330 तथा को-वैक्सीन के 1 लाख 61 हजार 250 डोज का समावेश रहा. चूंकि कोविशिल्ड वैक्सीन की आपूर्ति अधिक रही. ऐसे में अब तक 5 लाख 92 हजार 330 लाभार्थियों को कोविशिल्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया. वहीं 1 लाख 56 हजार 209 नागरिकों को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया है.
ज्ञात रहें कि, कोविशिल्ड का पहला डोज लगाये जाने के 84 दिन पश्चात वैक्सीन का दूसरा डोज लगाना होता है. किंतु कई नागरिकों को पहला डोज लगाकर दस दिन से अधिक का समय बीत चुका है. इसके बावजूद उन्हें अब तक वैक्सीन का दूसरा डोज अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे नागरिकों द्वारा रोजाना बडी उम्मीद के साथ टीकाकरण केंद्रों का चक्कर लगाया जाता है और वहां पर कतारें लगायी जाती है. जिनमें से कई लोगों को वैक्सीन का टीका मिल जाता है और बाकियों को खाली हाथ वापिस लौटना पडता है.

  • किन्हें दूसरा डोज मिलना है बाकी

फ्रंटलाईन वर्कर्स – 6,107
हेल्थ केयर वर्कर्स – 27,025
18 से 44 वर्ष आयुगुट – 1,26,005
45 से 59 वर्ष आयुगुट – 1,17,163
60 वर्ष से अधिक आयुगुट – 91,088

सभी गुटों में दूसरे डोज को प्राधान्य दिया जा रहा है. जिसके बारे में टास्क फोर्स की इस सप्ताह होनेवाली बैठक में फैसला लिया जायेगा.
– डॉ. दिलीप रणमले
जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिप अमरावती.

  • टीकाकरण की चरणबध्द स्थिति

अमरावती जिले में फिलहाल 7 लाख 77 हजार 21 नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है. जिनमें 57 हजार 183 फ्रंटलाईन वर्कर्स, 35 हजार 787 हेल्थ केयर वर्कर्स सहित 18 से 44 वर्ष आयुगुट के 1 लाख 53 हजार 667, 45 से 59 वर्ष आयुगुट के 2 लाख 63 हजार 882 तथा 60 वर्ष से अधिक आयुगुट के 2 लाख 66 हजार 512 नागरिकों का समावेश है. वहीं इन दिनों टीकाकरण का काम बंद रहने की वजह से 70 फीसदी से अधिक लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा डोज प्राप्त नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button