अमरावती

3.76 लाख किसानों को मिला घर पहुंच सातबारह

राजस्व विभाग के अभियान का लाभ

अमरावती/ दि.18 – जिले के सभी सातबारह प्रमाणपत्र कम्प्यूटरकृत व ऑनलाइन किये जा चुके है. यह सभी सातबारह अब राजस्व विभाग की मुहिम के अंतर्गत किसानों को नि:शुल्क व घर पहुंच पहुंचाए जा रहे है. अब तक 3 लाख 76 हजार 433 किसानों को घरपहुंच मुफ्त सातबारह दिये जाने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.
यहां बता दें कि, देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कडी में राजस्व विभाग की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है. जिले में 5 लाख 56 हजार 686 खाताधारक हैं. इनमें से 4 लाख 48 हजार 142 किसान सातबारह धारक है. जिनमें से 3 लाख 76 हजार 433 किसानों के घर तक सातबारह घरपहुंच पहुंचाया जा चुका है. सातबारह में कुछ खामिया होने पर वह जल्द ही दुरुस्ती की जा रही है. सातबारह प्रक्रिया सरल करने से किसान खाता धारकों को समझने में भी कोई दिक्कत नहीं आ रही है. राजस्व विभाग के मुताबिक अमरावती तहसील में 24 हजार 706, चांदूर रेलवे में 24535, धामणगांव रेलवे में 26123, तिवसा में 24474, भातकुली में 28904, नांदगांव खंडेश्वर में 33536, चिखलदरा में 22535, वरुड में 37138, अंजनगांव सूर्जी में 24183, दर्यापुर में 28843, अचलपुर में 31284, चांदूर बाजार में 20124, मोर्शी में 36062, धारणी में 15986 सातबारह का पंजीयन किया गया हैं.

जिले में 2 अक्तूबर से यह अभियान शुरु किया गया है. किसानों को एक ही समय पर मुफ्त सातबारह दिया जा रहा हैं. अब तक 3 लाख 76 हजार 433 किसान खाता धारकों को मुफ्त सातबारह दिया गया है.
– रणजीत भोसले,
उपजिलाधिकारी, राजस्व

3.70 लाख किसानों की ई-फसल निरीक्षण
किसानों के खाते पर फसल बुआई का पंजीयन करते समय पटवारी की ओर से होने वाली गलतियों को टालने के लिए ई-फसल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. खरीफ में 3 लाख 55 हजार 382 किसानों की ई-फसल की बुआई का पंजीयन मोबाइल एप में दर्ज किया गया हैैं. इनमें अचलपुर तहसील के 46752, भातकुली के 29443, वरुड के 36367, मोर्शी के 29067, तिवसा के 21116, अंजनगांव सुर्जी के 23740, धामणगांव रेलवे के 21455, चांदूर बाजार के 25656, दर्यापुर के 44812, धारणी के 16125, नांदगांव खंडेश्वर के 22593, चांदूर रेलवे के 13695, अमरावती के 14059, चिखलदरा तहसील के 10962 किसानों ने मोबाइल एप व्दारा ई-फसल बुआई का पंजीयन कराया हैं.

Related Articles

Back to top button