अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला पुलिस निरीक्षक के घर 3.80 लाख रुपए की चोरी

राजापेठ थाना क्षेत्र के गणपति नगर की घटना

अमरावती /दि.10 राजापेठ थाना क्षेत्र के गणपति नगर परिसर में शातीर चोर ने एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक के घर से 57 ग्राम सोने के आभूषण सहित 3 लाख 80 हजार रुपए का माल चूरा लिया. इसी परिसर के 3 अन्य मकानों में भी शातीर चोर ने चोरी का प्रयास किया. यह घटना शनिवार 8 मार्च को प्रकाश में आयी.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा एक्सप्रेस हाईवे पर श्रीकृष्ण मंदिर परिसर से सटकर गणपति नगर है. इसी परिसर में एक महिला पीएसआई का मकान है. संबंधित महिला अधिकारी शुक्रवार को सुबह घर से कार्यालय गये. इस दौरान उनकी मां की तबीयत ठीक न रहने से वह दवाखाने में है. इस कारण उन्हें मिलने के लिए कार्यालयीन काम निपटाकर वह शाम को दवाखाने गई. उनके साथ पति और बेटी भी थे. दवाखाने में देरी हो जाने से महिला पीएसआई अपनी मां के यहां श्याम नगर में ही रुक गई थी. इस कारण उनका घर बंद था. शुक्रवार मध्यरात्रि को शातीर चोर ने उनके बंद मकान के ताले तोडकर भीतर प्रवेश कर 41 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र सहित कुल 57 ग्राम के आभूषण और 15 हजार रुपए नकद समेत कुल 3 लाख 80 हजार रुपए का माल चूरा लिया. घर में चोरी होने की जानकारी पडोसी ने महिला पीएसआई को शनिवार को सुबह दी. जानकारी मिलते ही वह तत्काल घर पहुंची, तब उन्हें चोरी होने का पता चला. उसी परिसर में रहने वाले डॉ. कमलकिशोर नावंदर, किशोर कुटे और अन्य एक महिला के घर भी चोरी का प्रयास किया गया. इस प्रकरण में महिला पीएसआई द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button