3.87 लाख रुपए लूटने का प्रयास करने वाले धरे गए
अपराध शाखा पुलिस ने केवल 6 घंटे में 3 आरोपियों को दबोचा
* नवसारी-वलगांव रोड की घटना
* पेट्रोल पंप के मैंनेजर पर लोहे की रॉड से किया था हमला
अमरावती/दि.12 – नवसारी-वलगांव रोड पर राधास्वामी सत्संग के ठीक सामने स्वराज पेट्रोल पंप के मैनेजर को जबरन रोककर रॉड से हमला कर उससे 3.87 लाख रुपए की कैश लूटने का प्रयास किया गया. बुधवार को दिनडहाड़े दोपहर 1.30 बजे यह दुस्साहसी वारदात हुई. सड़क से गुजर रहे नागरिकों की सतर्कता के कारण नकाबपोश लुटेरे कैश लूटने में नाकाम रहे अपनी एक पल्सर मोटर साइकिल घटना स्थल पर छोड़कर भाग खड़े हुए. इसी मोटर साइकिल के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने शाम 6.30 बजे 3 लूटेरों को धर दबोचा. इस तरह वारदात के 6 घंटे के भीतर लुटरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
जानकारी के अनुसार चांगापुर फाटे पर स्थित स्वराज पेट्रोल पंप के मैनेजर सुभाष वकते बुधवार को दोपहर 1.30 बजे स्टेट बैंक में पंप की कैश 3 लाख 87 हजार रुपए जमा करने के लिए मोटर साइकिल से निकले. इसी समय काले रंग की पल्सर व एक अन्य मोटर साइकिल पर धमके नकाबपोश लुटेरों ने मैनेजर वकते को नवसारी-वलगांव रोड पर स्थित राधास्वामी सत्संग के ठीक सामने रोक लिया. लोहे का रॉड से मैनेजर वकते पर हमला कर दिया. उनके पास से 3.87 लाख की कैश से भरी बैग लुटने का प्रयास किया, लेकिन मैनेजर वकते ने लुटेरों का मुकाबला किया. लुटेरों की संख्या 4 बताई जा रही है. इसी दौरान यहां से गुजर रहे वाहन चालक व नागरिकों की भीड़ जमा हो गई. जिससे यह लुटेरे पकड़े जाने के डर से अपनी काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गए. घटना स्थल से बरामद लुटेरों की मोटर साइकिल के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एक-एक कर तीन लुटेरों का पता लगा लिया. शाम 6.30 बजे तीन लुटेरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. पकड़े गए तीनों लुटेरों में राजेश गणेश पारीसे (24, सुकली, अमरावती), सत्यम दिलीप भदोरे (20, चांगापुर पेट्रोल पंप के पास) व सज्जन रामकृष्ण कुशवाह (19, चांगापुर) का समावेश है. तीनों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट का प्रयास करने के अपराध की कबूली दी. तीनों लुटेरों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया. गाडगे नगर पुलिस ने धारा 393, 398 के तहत मामला दर्द किया है. तीनों से और भी लूट के मामले सामने आने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के पीआई अर्जून ठोसरे के नेतृत्व में पीएसआई राजकिरण येवले, नरेशकुमार मुंडे, राजू आप्पा बाहेनकर, सतीश देशमुख, फिरोज खान, गजानन ढेवले, दीपक सुंदरकर, एजाज शाह, निलेश येरणे, चेतन कराडे, निवृत्ति काकड, सूरज चव्हाण व योगेश पवार ने यह कार्रवाई की.