अमरावती/दि.18 – सोना बेचने के नाम पर बुजुर्ग के आँख में मिर्ची पावडर झोंककर 7 लाख रुपयों का माल लूटे जाने का मामला सामने आया है. भातकुली पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इस मामले में भातकुली पुलिस ने प्रभाकर माने, श्याम माने और शुभम माने को रविवार को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार अकोली रोड के ईश्वर कॉलोनी में रहने वाले अनिल अवलीनकर की भातकुली तहसील के ग्राम पेढी में रहने वाले शाम माने के साथ जान पहचान है. इसी बात का फायदा उठाते हुए शाम माने ने 7 सितंबर को अनिल अवलीनकर को फोन कर बताया कि उसके गांव में एक व्यक्ति के पास सोना है और वह सोना बेचना चाहता है. जिसके बाद अनिल अवलीनकर ने शाम माने को बताया सोना खरीदी का व्यवहार पेढी गांव के किसान महेंद्र सरकटे के खेत में करेंगे. इसके बाद शाम माने ने शुभम माने और किशोर भोसले की भेंट अवलीनकर से करायी और सोना दिखाया. इसके बाद सोना खरीदी का सौदा किया गया. जिसके बाद प्रभाकर माने, शाम माने, शुभम माने, शंकर भोसले, किशोर भोसले और अन्य एक व्यक्ति ने जाल बिछाकर अनिल अवलीनकर का भरोसा जीत लिया. जिस समय सोना बेचने ओर खरीदने का सौदा तय किया गया, उस समय आरोपियों ने सोना न देते हुए बुजुर्ग के आँखों में मिर्च पावडर झोंक दी. इसके बाद आरोपी सोना व नगद सहित 7 लाख रुपए का माल चुराकर फरार हो गए. अनिल अवलीनकर की शिकायत पर भातकुली पुलिस ने प्रभाकर माने सहित अन्य 6 लोगों के खिलाफ धारा 420, 406, 120(ब), 34 के तहत अपराध दर्ज किया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच भातकुली पुलिस कर रही है.