अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बिजीलैंड में सेंधमारी करने वाले 3 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

अपराध शाखा युनिट-1 ने प्रभात चौक से लिया तीनों को हिरासत में

* बीती रात बिजीलैंड की 11 दुकानों में लगाई गई थी सेंध
* 6 दुकानों से चूराई गई थी 65 हजार रुपए की नगद रकम
* सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिये थे 5 चोर
* पकडे गये लोगोें में एक नाबालिग व 2 युवकों का समावेश
* अन्य दो आरोपियों की चल रही तलाश, जांच जारी
अमरावती /दि.15- बीती रात नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजीलैंड व्यापारी संकुल की 11 दुकानों में 5 अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगाई गई थी तथा 6 दुकानों में रखी 65 हजार रुपए की नगद रकम पर हाथ साफ कर दिया था. यह पूरी वारदात बिजीलैंड व्यापारी संकुल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी तथा फूटेज में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देते हुए 5 लोग दिखाई दे रहे है. जिसके आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस सहित शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा द्वारा जांच पडताल करनी शुरु की गई थी तथा महज 24 घंटे के भीतर अपराध शाखा की युनिट-1 ने स्थानीय प्रभात चौक परिसर से इस मामले में 3 आरोपियों को धरदबोचा. जिनमें एक नाबालिग सहित मयूर किशोर सोलंके (18) व रोहित चंदूलाल विश्वकर्मा (21, तीनों जुना कॉटन मार्केट परिसर निवासी) का समावेश है. इसके अलावा सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दे रहे अन्य दो आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन सभी आरोपियों का पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है तथा वे बिजीलैंड व्यापरी संकुल सहित सिटी कोतवाली और राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में भी चोरी व सेंधमारी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है.
बता दें कि, प्रत्येक रविवार को बिजीलैंड व्यापारी संकुल के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहते है और शनिवार की रात दुकानें बंद होने के बाद सीधे सोमवार की सुबह ही खुलती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सेंधमारों की टोली ने रविवार को तडके 4 बजे के आसपास बिजीलैंड व्यापारिक संकुल में घुसपैठ की और चोरी के इरादे से करीब 11 दुकानों के शटर तोडकर भीतर प्रवेश किया. जिनमें साया फैशन, राज तिलक, प्रीतम फैशन, हार्दिक अनेक्स, साई कृष्ण एपेरल, ज्योति पाइप, व्यंकटेश बैग, श्याम पारवा, साहेब कोटसूट व महाराजा फैशन सहित बिजीलैंड कार्यालय के साथ ही कुछ अन्य प्रतिष्ठानों का समावेश था. इसमें से करीब 6 दुकानों के भीतर रखी 65 हजार रुपए की नगद रकम चोरों ने चूरा ली. वहीं रविवार की सुबह जब कुछ दुकानदार अपने कुछ काम के चलते बिजीलैंड पहुंचे, तो उन्हें कई दुकानों के शटर तोडे हुए दिखाई दिये. ऐसे मेें उन्होंने संबंधित दुकानदारों को सूचना देने के साथ ही नांदगांव पेठ पुलिस को जानकारी दी. एक ही रात के दौरान एक साथ 11 दुकानों में सेंधमारी होने की शिकायत मिलते ही पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच करनी शुरु की गई. इसी बीच इस मामले की गंभीरता को समझते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा भी चोरों की तलाश में जुट गई. जिसके बाद आज सुबह अपराध शाखा यूनिट-1 के दल ने प्रभात चौक परिसर से संदेह के आधार पर 3 आरोपियों को धर दबोचा. जिनके पास से 9060 रुपए नगद सहित 2 एंड्राइड मोबाइल फोन व 1 चायना चाकू बरामद किया. जिनसे पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आयी कि, इन आरोपियों द्वारा इसके पहले भी शहर में कई स्थानों पर चोरी व सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है तथा इन तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी व सेंधमारी के अनेकों मामले पहले से दर्ज है. साथ ही इन्हीं आरोपियों ने दीपावली से पहले सिटीलैंड व्यापारी संकुल में करीब 10 से 12 दुकानों में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया था.
अपराध शाखा ने इन तीनों चोरों को नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले कर दिया है तथा अब नांदगांव पेठ पुलिस द्वारा पूरे मामले की सघनता से जांच करते हुए अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा युनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपडे, पोहेकां राजू आप्पा, फिरोज खान व सतीश देशमुख, नापोका दिनेश नांदे व विकास गुडधे, पोकां निवृत्ति काकड, सूरज चव्हाण व निखिल गेडाम तथा चालक पोकां भूषण पदमाने व किशोर टेंगरे के पथक द्वारा की गई है.

* बिजीलैंड के व्यापारियों ने की सीपी रेड्डी से भेंट
वहीं आज सुबह बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज सुबह शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर बिजीलैंड व्यापारी संकुल में बार-बार घटित होने वाली चोरी व सेंधमारी की घटनाओं को लेकर अपनी चिंता जतायी. साथ ही कहा कि, आये दिन घटित होने वाली ऐसी वारदातों की वजह से बिजीलैंड व्यापारी संकुल के प्रतिष्ठान धारकों में दहशत की लहर व्याप्त है. अत: इस मामले की सघनतापूर्वक जांच करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, जिस समय बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जा रहा था. लगभग उसी समय के आसपास अपराध शाखा युनिट-1 के पथक ने इस सेंधमारी के मामले में 3 आरोपियों को धर दबोचा. निवेदन सौंपते समय बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संतोष सबलानी व सचिव बंटी पारवानी सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button