टिप्पर के टायर चुरानेवाले 3 आरोपी धरे गए
गिरफ्तार सभी आरोपी मासोद ग्राम के रहनेवाले
* फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती /दि. 28- खेत के स्टोअर रुम में रखे टिप्पर के 4 टायर चुराकर भागे 3 आरोपियों को पुलिस ने पकडने में सफलता प्राप्त की है. तीनों आरोपी मासोद ग्राम के निवासी बताए जाते है. यह कार्रवाई फ्रेजरपुरा पुलिस ने की.
जानकारी के मुताबिक वडरपुरा निवासी धीरज बालकृष्ण मुधोलकर ने 11 जुलाई को शिकायत दर्ज की थी कि, उनके पास टाटा कंपनी के तीन टिप्पर है. अपने वाहनों के लिए उसने पीडीएमसी के सामने नेशनल एजेंसी से 18 जून को 4 रिमोल्ड टायर खरीदी किए थे. यह चारों टायर उसने अपने खेत के स्टोअर रुम में रखे थे. इस स्टोअर रुम से पीवीसी इलेक्ट्रीक पाईप का बंडल, चारों टायर सहित कुल 64 हजार रुपए का माल चोरी हो गया था. फ्रेजरपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 331(4), 305(अ) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. फ्रेजरपुरा के थानेदार नीलेश करे के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वॉड के जवान उमेश नैताम, रज्जाक शेकुवाले, सतीश पराले, सतीश सावरकर के दल ने मिली जानकारी के आधार पर मासोद ग्रामनिवासी मनोज गजानन बाभुलकर (34), प्रणव अनिल बावने (24) और उमेश प्रकाशराव वंजारी (30) को कब्जे में लेकर उनसे कडी पूछताछ की तब उन्होंने घटना की कबूली दी. इन आरोपियों से पुलिस ने चोरी के चारों टायर जब्त कर लिए है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.