अमरावतीमहाराष्ट्र

गांजे की तस्करी करने वाले 3 गिरफ्तार

कार सहित 3 लाख का 15 किलो गांजा जब्त

* चांदूर रेलवे पुलिस व एलसीबी की संयुक्त कार्रवाई
चांदूर रेल्वे/दि.12– चांदूर रेलवे पुलिस को थाना क्षेत्र से एक कार में गांजा ले जाए जाने की गोपनीय सूचना मिली थी. इसके आधार पर चांदूर रेलवे पुलिम और एलसीबी की एक टीम ने संयुक्त अभियान चलाया और कार में गांजे की तस्करी करडे तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपये का 15 किलोग्राम गांजा और एक कार जब्त की गई. गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशुनारायण शेंडे (पलसखेड), मोहन मनदेव चव्हाण (मांजरी मसला), प्रवीण चंदू चव्हाण (लालखेड) का समावेश है.
जानकारी के अनुसार चांदूर रेलवे पुलिस और एलसीबी टीम को गोपनीय जानकारी मिली थी कि पलासखेड़ निवासी आरोपी हिमांशु शेंडे 1 फरवरी को कार में गांजा की तस्करी करने वाला है. इसके आधार प्रर चांदूर रेलवे थाने के अधिकारी पीआई अजय आकरे की टीम के पीएसआई आझडे, प्रशिक्षणार्थी पीएसआई विशाल कुदले, पोहवा शिवाजी घुगे, प्रवीण मेश्राम, गजानन वाघमारे, भुताडे, पाचपोर, मुजफ्फर शेख, सागर धापड ने संयुक्त रूप से चांदूर रेलवे से बडनेरा मार्ग पर स्थित मालखेड रेलवे क्रॉसिंग के पास जाल बिछाया. इस दौरान पुलिस को एमएच-27/सीडी-2591 क्रमांक की कार आते ही उसे रोककर तलाशी ली तब 3 लाख रुपए मूल्य का 15 किलो गांजा बरामद हुआ. नियमानुसार पुलिस ने पंचनामा कर धारा 20-बी एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पलसखेड निवासी हिमाशु नारायण शेंडे, माजरी मसला निवासी मोहन मनदेव चव्हाण और लालखेड निवासी प्रवीण चंदू चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, चांदूर रेल्वे के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल पवार के मार्गदर्शन में चांदूर बाजार के थानेदार अजय आखरे, उपनिरीक्षक आझडे, रोहित कुदले, नंदलाल लिंगोट, जमादार शिवाजी घुगे, प्रवीण मेश्राम, जवान प्रशांत ढोके, गजानन वाघमारे, रवि भुताडे, सागर पाचपोर, मुझफ्फर शेख, सागर धापड ने की.

Back to top button