अमरावती

कामठी व भुसावल के 3 चेन स्नेैचर गिरफ्तार

नमुना गली से उडाई थी महिला की चेन

  • दो दिन की पुलिस हिरासत में रवाना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – क्राईम ब्रांच के दल ने चेन स्नेैचिंग के मामले के 3 आरोपियों को विविध जगह से गिरफ्तार किया है. जिशान उर्फ जिशू वल्द सैय्यद रिजवान रिजवी (20), शहीद अली गुलाम अली (28, दोनों कामठी, नागपुर निवासी) व तौसिफ हुसैन जाफर हुसैन (18, पापा नगर भुसावल) यह गिरफ्तार आरोपियों के नाम है.
जिशान व शहीद अली ने कोतवाली क्षेत्र के मामले की कबुली दी है. तौसिफ हुसैन ने गाडगे नगर थाना क्षेत्र के एलआईसी कॉलोनी की चेन स्नैचिंग के घटना की कबुली दी है. उनके पास से चोरी का माल जब्त करने की कार्रवाई शुरु है. आरोपियों पर लूटमार व छिनाझपटी के अनेकों अपराधों का पर्दाफाश होने की संभावना है. शहर अपराध शाखा की पुलिस ने जिशान उर्फ जिशू वल्द सैय्यद रिजवान रिजवी (20) व शहीद अली गुलाम अली (28, दोनों, कामठी, नागपुर) इन दोनों को नागपुर से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को न्यायालय ने 14 मई तक पुलिस कस्टडी सुनाई है. आरोपियों ने कुछ माह पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत नमुना गली नं.6 की निवासी रत्नप्रभा शंकरराव जोग (74, मुधोळकर पेठ) के गले से 11 ग्राम सोने का मंगलसूत्र झपट लिया था. इस घटना में कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच क्राईम ब्रांच पुलिस कर रही है.

  • एक भुसावल से गिरफ्तार

इसी बीच 15 नवंबर 2020 को गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तहत एलआईसी कॉलोनी निवासी ज्योत्सना श्ाुध्दोधन वानखडे के गले से मंगलसूत्र दुपहिया सवार दो अज्ञात चोरों ने झपटा था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी तौसिफ हुसैन जाफर हुसैन को भुसावल से गिरफ्तार किया. उसने अपने साथी से मिलीभगत कर यह अपराध करने की कबुली दी है. कल उसे न्यायालय में पेश किया गया. तब न्यायालय ने उसे 16 मई तक पीसीआर में रखने के आदेश दिये है.

Back to top button