अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शेंदला खुर्द की आश्रमशाला से भाग निकले 3 बच्चे

तिवसा पुलिस ने अमरावती के बस स्थानक से तीनों को किया बरामद

* घर की याद आने के चलते बच्चों ने छोडी थी आश्रमशाला
अमरावती/दि.3 – समिपस्थ तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शेंदला खुर्द गांव स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज प्राथमिक आश्रमशाला में कक्षा 8 वीं, कक्षा 5 वीं व कक्षा 4 थी में पढने वाले तीन नाबालिग बच्चे गत रोज सुबह 8.30 बजे के आसपास आश्रमशाला में किसी को कुछ बताये बिना अचानक ही आश्रमशाला से कहीं बाहर चले गये. इन बच्चों के लापता हो जाने की जानकारी सामने आते ही आश्रमशाला में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया. जिसके बाद उनकी गुमशुदगी को लेकर तिवसा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पश्चात तिवसा पुलिस ने युद्धस्तर पर इन बच्चों की खोजबीन शुरु कर दी. साथ ही अमरावती शहर पुलिस सहित जिले के सभी पुलिस थानों का ेइस बारे में सूचित किया गया. जिसके उपरान्त तिवसा पुलिस की पेट्रोलिन टीम ने ही इन तीनों बच्चों को अमरावती बस स्थानक परिसर से सुरक्षित बरामद भी कर लिया.
पुलिस द्वारा इन तीनों बच्चों को अमरावती के मुख्य बस स्थानक परिसर से अपने कब्जे में लिये जाने के बाद इन तीनों बच्चों ने पुलिस के दल को बताया कि, उन्हें अपने घर-परिवार की काफी याद आ रही थी. उन्होंने अपने घरवालों को मिलने हेतु आश्रमशाला में आने के लिए फोन भी किया था, लेकिन उनके परिवार से मुलाकात हेतु कोई भी नहीं आया. ऐसे में वे अपने घरवालों से मिलने के लिए आश्रमशाला में किसी को कुछ बताये बिना ही निकल पडे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन बच्चों में धामणगांव रेल्वे, यवतमाल व नागपुर से वास्ता रखने वाले तीन बच्चों का समावेश है तथा यह बच्चे शेंदला खुर्द गांव स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज प्राथमिक आश्रमशाला की कक्षा 4 थी, कक्षा 5 वीं व कक्षा 8 वीं के छात्र है. जिनके सकुशल बरामद हो जाने के चलते सभी ने राहत की सांस ली है. साथ ही इस बारे में उन बच्चों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button