अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

3 ने लगाई फांसी, 2 ने रेल से कटकर दी जान

24 घंटे दौरान जिले में 5 आकस्मिक मौते

अमरावती/दि.22 – बीते 24 घंटे के दौरान अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत 5 लोगों की आकस्मिक मौत के मामले विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्ज किये गये. जिसमें से 3 लोगों ने फांसी लगाकर जान दी. यह घटनाएं फ्रेजरपुरा, राजापेठ व नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई. वहीं बडनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनगांव बारी में रहने वाले 18 वर्षीय युवक व 17 वर्षीय युवती के रेल्वे पटरी पर रेलगाडी से कटे हुए शव बरामद हुए. इन पांचों मामलों को लेकर पुलिस ने आकस्मिक मौत के मामले दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वडाली परिसर में रहने वाले सतीश प्रल्हादराव धोटे (55) ने वडाली परिसर में राम मंदिर के पास रियाज पठान की वेल्डिंग दुकान के सामने रस्सी से फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा ली. जिसकी जानकारी मिलते ही सतीश के बडे भाई दिलीप धोटे (68) ने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया और फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की. इसके अलावा नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवणगांव झोपटपट्टी परिसर में रहने वाले चैतन्य भीमराव बागडे (24) ने अपने घर की छत से रस्सी के जरिए खुद को फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. जिसकी ओर ध्यान जाते ही आसपडोस में रहने वाले लोगों ने नांदगांव पेठ पुलिस को सूचना दी. पश्चात पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चैतन्य बागडे के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. इसके साथ ही राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत छांगानी नगर परिसर में रहने वाले शंकरलाल राधाकिसन शर्मा (62) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही निजी लक्झरी बस पर चालक का काम करने वाले सौरभ शंकरलाल शर्मा (33) ने तुरंत ही राजापेठ पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस के दल ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इन तीनों ही मामलों में मृतकों द्वारा उठाये गये आत्मघाती कदम के पीछे रहने वाली वजह ज्ञात नहीं हो पायी है.
इसके साथ ही बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनगांव बारी गांव में रहने वाले अमन नंदू आत्राम (18) व काजल श्रीकृष्ण यमगर (17) नामक युवक-युवती के रेलगाडी से कटे शव रायसोनी कॉलेज के पास से होकर गुजरने वाली रेल्वे पटरी पर पडे मिले. इस घटना को लेकर दोनों परिवारों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है. अंजनगांव बारी गांव में रहने वाले युवक व नाबालिग युवती द्वारा एकसाथ रेलगाडी से कटकर आत्महत्या कर लिये जाने के चलते परिसर में कुछ अलग तरह की चर्चाएं चल रही है.

Related Articles

Back to top button